सीधी:विश्वविद्यालय मांग हेतु रामपुर नैकिन में निकली तिरंगा यात्रा
सीधी जिला में लगातार विश्वविद्यालय की मांग चल रही है।और इसी कड़ी में रामपुर नैकिन कॉलेज के पास से छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय की मांग के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो रामपुर कॉलेज से रामपुर नैकिन तहसील तक लगभग 5 किलोमीटर पैदल यात्रा थी।इस यात्रा को रामपुर कॉलेज की छात्रा भारती पटेल ने हरी झंडी दिखाई है। छात्रों द्वारा पूरे रास्ते में नारेबाजी,और प्रदर्शन किया गया। छात्रों की दिनों दिन मांग के प्रति जागरूक और रुझान बढ़ रहा है।और छात्रों की मांग सीधी से भोपाल और दिल्ली तक पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक छात्रों की मांग को गंभीरता से न लेने के कारण छात्र लगातार आंदोलित होते जा रहे हैं। जबकि ज़िम्मेदारों को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। वहीं छात्र संगठन का नेतृत्व कर रहे इंद्रलाल ने सीधी जिले में विश्वविद्यालय स्थापना के लिए समुचित सरकार से प्रार्थना किया है।वहीं स्वाति सिंह ज्योति पटेल शिवपूजन कोरी अमरदीप ने कहा कि यदि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय नहीं स्थापित हुआ तो हम लोग आंदोलन को और बढ़ा करेंगे। यात्रा में उपस्थित छात्र इंद्रलाल,ज्योति पटेल, अमरदीप पटेल, भोले प्रसाद यादव
लवकुश पटेल शिवपूजन कोरी आदित्य सिंह पटेल स्वाति पटेल अनीत पटेल अरविंद वैस,अजय साकेत, रविकेश पटेल, पूनम प्रजापति, रिंकी रजक, पूनम पाल, सरोज साकेत, शिवानी साहू,अंकिता विश्वकर्मा, पूनम साहू, रीना साकेत, दिव्या कुशवाहा, अवनीश शुक्ला,शिवम साहू, रविशंकर साहू, पीयूष पटेल ,विवेक पांडे उदय शंकर कारपेंटर, विनय पटेल, प्रदीप पटेल, शिवानी सेन, रंजना पटेल ,भारती पटेल ,संदीप पटेल ,शिवेंद्र पटेल,शिवम गुप्ता, शिवम पटेल,प्रिंस पटेल, शिखा निगम, राजेंद्र दहिया,मुस्कान द्विवेदी, आरती तिवारी पूनम साहू, जीसू केवट, रुपेश पटेल, तेजबलि साहू, अनीश सिंह गोंड, शिवम साकेत, सानिध्यान विश्वकर्मा,शैलेंद्र शुक्ला, शिवानंद गहरवार, अंजना पटेल, बेला यादव,मोनिका शर्मा, रितिका कुशवाहा, आशीष पटेल शिवराज कुमारी,अमन पटेल
आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ