किसानों के हित में हमेशा तत्पर रहते हैं बृजवासी तिवारी,दुष्प्रचार के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
भोपाल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी में संचालित सहकारी बैंक के प्रबंधक बृजवासी तिवारी द्वारा क्षेत्र के किसानों के हितों के दृष्टिगत ही सभी व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा है तथा वह सहकारिता के मूल उद्देश्य के अनुरूप किसानों के हित में हमेशा तत्पर रहते हैं. चाहे किसानों की धान एवं गेहूं खरीदी का मामला हो या फिर किसानों के लिए कृषि ऋण का मामला, बृजवासी तिवारी के कामों को तो कई बार जिला एवं संभाग के अधिकारियों द्वारा सराहा भी गया है. सहकारिता के क्षेत्र में तो उनकी भूमिका सराहनीय और किसान हितैषी तो है ही साथ ही वह सामाजिक, धार्मिक और अन्य जनहितैषी और रचनात्मक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी ढंग से सक्रिय रहते हैं. ब्योहारी सहकारी बैंक की बढ़ती साख और किसानों के हित संवर्धन के इस कार्य में अपना स्वार्थ पूरा नहीं कर पाने वाले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बृजवासी तिवारी, सहकारी बैंक ब्योहारी और अन्य आला अधिकारियों के खिलाफ दुष्प्रचार और झूठी शिकायतें की जा रही हैं, जिसके खिलाफ बृजवासी तिवारी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके तहत और मानहानि में लिप्त असामाजिक तत्वों को कोर्ट में घसीटा जायेगा. वहीं ब्योहारी क्षेत्र के प्रति ष्ठित किसान नेता ने मांग की है कि ऐसे दुष्प्रचार में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए.
0 टिप्पणियाँ