कोरोना महामारी बेकाबू, अब इन राज्यों में भी स्कूल बंद,जानिए मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों की गाइड लाइन
देश में कोरोना महामारी एक बार फिर बेकाबू होती दिख रही है। यही कारण है कि राज्य सरकारों को एक बार फिर पाबंदियां लगाना पड़ रही हैं। सबसे पहले स्कूल बंद करने का फैसला हो रहा है।
अब तक यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में स्कूल बंद (School Closed) करने का ऐलान हो चुका है। हालांकि यूपी में अभी स्कूलों की छुट्टों को शीतकालीन अवकाश कहा गया है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार ने 50% क्षमता के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में सभी सरकारी और निजी स्कूल कक्षा 1 से 8 तक के लिए 3 जनवरी से 9 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। अन्य जिला कलेक्टर शिक्षा विभाग के साथ चर्चा करके आवश्यकता के अनुसार निर्णय ले सकते हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने कहा कि 3 जनवरी से राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद रहेंगे।
कहा जा रहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और यह बच्चों को सबसे ज्यादा निशाना बना रही है। यूपी के साथ ही दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश उन राज्यों में शामिल हैं, जहां कोरोने के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही पाबंदियों की शुरुआत भी हो रही है। माना जा रहा है कि कोरोने के केस नहीं रुके तो बाकी राज्यों में भी स्कूल बंद करने का फैसला किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ