फेसबुक लाइव कर बेटे के साथ पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फेसबुक लाइव कर बेटे के साथ पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला



फेसबुक लाइव कर बेटे के साथ पति-पत्नी ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला



पश्चिम बंगाल।  पश्चिम बंगाल में एक ही परिवार के तीन लोगों द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार ने हुए अपमान के चलते यह कदम उठाया. परिवार की आत्महत्या के बारे में फेसबुक लाइव से जानकारी मिली, जो कि उन्होंने खुद किया था.घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बकखाली इलाके में हुई है. यहां एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने आठ जनवरी को एक जंगल में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी की. उन्होंने इसका फेसबुक लाइव भी किया. मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम अशोक नस्कर उनकी पत्नी रीता नस्कर और बेटा अभिषेक नस्कर है. अशोक और रीता की लड़की पूनम एक स्वनिर्भर गोष्ठी से जुड़ी हुई है. उस पर इस ग्रुप के 14 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाकर 8 जनवरी की सुबह स्वनिर्भर ग्रुप की महिलाएं इकट्ठा होकर इनके घर पहुंची. महिलाओं ने पूनम और उनके परिवार को बहुत अपमानित किया स्थानीय व पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं ने सबसे पहले पूनम को घर से बाहर निकाला और उसे लेकर साथ चले गए. फिर बाकी घर वालों को भी घर से बाहर निकाल कर घर पर ताला लगा दिया. जानकारी के मुताबिक, पूनम और उसके पति को रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया और एक लैंपोस्ट से बांधकर मारा-पीटा भी गया था प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि इसी अपमान के बाद अशोक, रीता और अभिषेक तीनों बक्खाली चले गए और एक जंगल में जाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि पूनम को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है. घटना की जानकारी तब हुई जब तीनों की खुदकुशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा डायमंड हार्बर थाना पुलिस ने इस मामले में स्वनिर्भर ग्रुप की 5 महिलाओं को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ