MP : कैबिनेट मंत्री के गाल में सब्जी बेचने वाली महिला ने जड़ा चांटा, जानिए क्या है पूरा मामला
ग्वालियर. ग्वालियर की सब्जी मंडी में आज अजब वाकया हुआ. भरी भीड़ के बीच जब एक सब्जी बेचने वाली महिला ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh Tomar) के गाल पर चांटे जड़ दिये.
भीड़ में से कुछ लोगों ने महिला के हाथ पकड़ने की कोशिश की लेकिन मंत्रीजी ने उसे रोक दिया. आगे पढ़िए फिर क्या हुआ. माज़रा क्या था.
ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह ग्वालियर की हजीरा सब्जी मंडी का हाल जानने गए थे. लेकिन यहां वो दुकानदारों के विरोध में घिर गए. इन लोगों में ज्यादातर महिला सब्जी विक्रेता थीं. इनकी दुकानें प्रशासन ने हटवा दी हैं. इससे ये नाराज थीं.
जब मंत्री के गाल पर महिला ने मारे थप्पड़
हजीरा की सब्जी मंडी को इंटक मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है. क्षेत्रीय विधायक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर नयी व्यवस्था का हाल जानने विस्थापित दुकानदारों के बीच पहुंचे थे. लेकिन दुकानदार तो नाराज थे. मंडी से हटाई गई महिला बबीना बाई की नाराजगी ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर पर फूट पड़ी. बबीना बाई ने खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि वो विधवा हैं. पुरानी सब्जी मंडी में बैठकर अपनी रोटी रोजी चला रही थी. लेकिन प्रशासन ने मारपीट कर उनको हटा दिया है. महिला की नाराजगी देख प्रद्युम्न तोमर ने उसके पैर छुए और कहा वह उनके बेटे जैसे हैं. यदि बेटे से कोई गलती हुई है तो वह उनकी पिटाई भी कर सकती हैं. मंत्री ने कहा माई पहले मेरी पिटाई कर ले फिर तेरी बात सुनूंगा. इसके बाद मंत्री ने महिला के हाथों से अपने दोनों गाल पर खुद ही थप्पड़ लगवाए.
क्रेडिट: News18
0 टिप्पणियाँ