भाजपा जिला मंत्री धर्म निकेतन स्कूल में कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की
सीधी/मझौली।
कोरोना महामारी की तीसरी लहर देश मे बेकाबू हो रहा है जिसको लेकर प्रशासन,मीडिया, पार्टी के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य लोग भी कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने की बार - बार अपील कर रहे हैं। वहीं 11 जनवरी को भाजपा जिला मंत्री अमित प्रधान धर्म निकेतन स्कूल महखोर विद्यालय के छात्रों को साफ सफाई एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की और पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर भाजपा जिला मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए और स्कूल के छात्र छात्राओं को उनके बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री आज भी सादगी के मिसाल हैं। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी के साहसिक निर्णय आज भी लोगों की जुबां पर हैं। चाहे रेल दुर्घटना के बाद रेलमंत्री पद से इस्तीफा देना हो या 1965 भारत-पाक युद्ध। दो अक्टूबर 1904 में लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था। 18 माह के थे, तब पिता का निधन हो गया था। मिर्जापुर ननिहाल में रहकर पढ़ाई की।
लाल बहादुर शास्त्री प्रतिभा के धनी थे वे स्कूल जाने के लिए नदी तैर कर जाते थे उन्हें अपने चाचा के साथ रहकर पढ़ाई करते थे उनका निधन 11 जनवरी 1966 को हुआ।
ये थे मौजूद
स्कूल सचिव आशीष मिश्रा, प्रधानाध्याक सुरसरी द्विवेदी, शिक्षक रामस्वरूप मिश्रा, लालमणि रावत,प्रिया पांडेय,अंजली सिंह ,प्रियात्मजा मिश्रा एवं विद्यालय के सभी छात्र उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ