मझौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही:अवैध मुरूम एवं पत्थर उत्खनन करते ट्रैक्टर को पकड़ा
मझौली।
मामला मझौली थाना अंतर्गत ग्राम धनौली की है जहां 11 जनवरी 2022 को अवैध रूप से मुरूम एवं बोल्डर परिवहन करते एक ट्रैक्टर मझौली पुलिस द्वारा पकड़ कर मझौली थाने में खड़ा कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर के माध्यम से मझौली पुलिस को सूचना प्राप्त
हुई के ग्राम धनौली के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के सामने एक ट्रैक्टर का चालक अवैध रूप से मुरूम पत्थर उत्खनन कर परिवहन कर रहा है। सूचना पाते ही मझौली पुलिस तस्दीक के लिए गई तो घटनास्थल पर एक ट्रैक्टर जिसका नंबर एमपी 53 aa5543 मैं ट्राली के साथ मुरूम पत्थर खनन कर ट्राली में लोड करते हुए पाया गया जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कोई वैध कागज मौके पर उपलब्ध नहीं करा पाया गया जिसे मझौली पुलिस द्वारा ट्रैक्टर एवं ट्राली को जप्त किया गया एवं ट्रैक्टर व चालक व मालिक के विरुद्ध थाना मझौली में अपराध क्रमांक 031/22धारा 379-414-ताहि एवं4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पतले , एसडीओपी कुसमी मझौली आर के शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक गंगा सिंह मार्को महेंद्र सिंह पटले धीरेंद्र सिंह संजय कुमार साकेत मुकेश सिंह चंदेल कार्यवाही में रह शामिल
0 टिप्पणियाँ