मध्यप्रदेश में इन जिलों में होगी बारिश, बढ़ेगी अभी और ठंड,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भोपालः मध्य प्रदेश में बारिश और कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जिससे प्रदेश में आज कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग प्रदेश में आज भी कड़ाके की ठंड पड़ने की बात कही है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित इंदौर, नरसिंहपुर, सिवनी, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, दतिया, गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, छतरपुर और सागर जिले में शीतल लहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में आज कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल सकता है.
यहां बारिश की संभावना
वहीं कुछ जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. शहडोल, भोपाल, संभाग और बैतूल जिले में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे ठंड का असर भी बढ़ता जा रहा है.
0 टिप्पणियाँ