नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाया, आधी रात को हुआ विस्फोट, कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
नक्सलियों ने झारखंड में एक बार फिर कोहराम मचा दिया है। झारखंड में नक्सल प्रभावित जिले गिरिडीह के पास बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया।
इस कारण से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर कई ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है, साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि पेट्रोल मैन गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि धनबाद मंडल के करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच नक्सलियों ने रात 00.34 बजे विस्फोट हुआ। सूचना के बाद सुरक्षा कारणों से हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) रेल खंड पर आने और जाने वाली लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है।
धनबाद - डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस रद्द
13305 धनबाद - डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस 27.01. 2022 को रद्द कर दिया जाएगा
इन ट्रेनों के बदल दिया गया है रूट
1. ट्रेन संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंता-गया-डीडीयू को झाझा-पटना-डीडीयू से बदल दिया जाएगा।
2. 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंता-गया-डीडीयू को झाझा-पटना-डीडीयू से बदल दिया जाएगा।
3. ट्रेन संख्या 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस 25.01.2022 को गया-पटना-झाझा की जगह डीडीयू-गया-प्रधानखंटा होकर चलेगी.
4. 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस 25.01.2022 को गया-पटना-झाझा की जगह डीडीयू-गया-प्रधानखंटा होते हुए चलेगी।
5. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 26.01.2022 को डीडीयू-गया-प्रधानखंटा के बजाय डीडीयू-पटना-झाझा होते हुए चलेंगी।
6- 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस 26.01.2022 को कोडरमा-नेसुचबो गोमो के स्थान पर हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी।
7- 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 26.01.2022 को कोडरमा-राजबेरा के बजाय कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होते हुए चलेगी.
0 टिप्पणियाँ