विधानसभा चुनाव: भाजपा ने 91 प्रत्याशियों की सूची जारी की, देखिये कौन कहाँ से उम्मीदवार
भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपनी 91 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसमें अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता को टिकट मिला है। वहीं यूपी सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट मिला है।
विधानसभा का नाम प्रत्याशी का नाम:-
बिसवां निर्मल वर्मा
तिलोई मयंकेश्वर सिंह
सलोन अशोक कोरी
सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह
जगदीशपुर सुरेश कुमार पासी
कादीपुर राजेश गौतम
भोगनीपुर राकेश सचान
तिंदवारी रमाकेश निषाद
रामपुर खास नागेश प्रताप सिंह 'छोटे सरकार'
बाबागंज केशव पासी
कुंडा सिंधुजा मिश्रा
पट्टी राजेंद्र प्रताप सिंह 'मोती'
मंझनपुर लाल बहादुर
फाफामऊ गुरुप्रसाद मौर्य
फूलपुर प्रवीण कुमार पटेल
मेजा नीलम करवरिया
इलाहाबाद पश्चिम सिद्धार्थ नाथ सिंह
इलाहाबाद दक्षिण नंद कुमार गुप्ता 'नंदी'
कोरांव आरती कोल
कुरसी साकेंद्र प्रताप वर्मा
राम नगर शरद कुमार अवस्थी
बाराबंकी अरविंद मौर्य
जैदपुर अमरीश रावत
दरियाबाद सतीश चंद्र शर्मा
रुदौली राम चंद्र यादव
हैदरगढ़ दिनेश रावत
मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ
बीकापुर अमित सिंह चौहान
भारतीय जनता पार्टी ने जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एक बार फिर पुराने चेहरों पर ही विश्वास जताया है। बलरामपुर सदर सुरक्षित सीट से राज्य मंत्री पलटू राम तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से कैलाश नाथ शुक्ला गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से शैलेश कुमार सिंह शैलू तथा उतरौला विधानसभा क्षेत्र से राम प्रताप वर्मा उर्फ शशिकांत को प्रत्याशी बनाया है। वर्ष 2017 के चुनाव में इन्हीं चारों लोगों ने जिले की चारों सीटों पर भाजपा का परचम लहराया था। भाजपा की सूची जारी होने से सीटों पर लगाए जा रहे कयासों पर भी विराम लग गया है। टिकट मिलते ही प्रत्याशियों के समर्थक क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं।
अयोध्या जिले की पांचों विधानसभा सीट पर भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी
शुक्रवार को भाजपा ने 91 प्रत्याशियों की सूची जारी की है । अयोध्या जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं । 3 सीटों पर पार्टी ने जहां पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है वही 2 सीटों पर इस बार नए चेहरे चुनाव मैदान में होंगे। अयोध्या विधानसभा पर पार्टी में एक बार फिर से वेद प्रकाश गुप्ता पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है तो वही मिल्कीपुर सीट पर गोरखनाथ बाबा और रुदौली पर दो बार से विधायक रहे रामचंद्र यादव को भी पार्टी में एक बार फिर से मौका दिया है। जबकि बीकापुर सीट पर वर्तमान विधायक मुन्ना सिंह चौहान की पत्नी डॉ शोभा सिंह चौहान की जगह पार्टी ने उनके पुत्र डॉ अमित सिंह को इस बार प्रत्याशी घोषित किया है ।
0 टिप्पणियाँ