रेल यात्री ध्यान दें: 8 ट्रेनें हुईं रद्द,कई का समय में हुआ बदलाव, देखिये पूरी लिस्ट
बिलासपुर रेल मंडल के खरसिया व राबर्टसन स्टेशन के बीच चौथे लाइन के लिए नॉन इंटर लाकिंग व थर्ड लाइन के लिए 21 से 24 जनवरी के बीच विद्युतीकरण का काम होना है। इसलिए कई ट्रेनों। को रद्द करना पड़ा वहीं कई ट्रेनों में बदलाव किया है।
ये ट्रेनें हुई रद्द:-
08861 : गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 15 से 24 तक
08862 : झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 16 से 22 तक
12870 : हावडा-सीएसटीएम एक्सप्रेस। हावडा से 21 को रद
12869 : सीएसटीएम-हावडा एक्सप्रेस: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 23 को रद।
12767 : नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस : नांदेड़ से 17 व 24 को रद
12768 : सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस : सांतरागाछी से 19 व 22 को रद
20917 : इंदौर-पुरी एक्सप्रेस : इंदौर से 18 को रद
20918 : पुरी-इंदौर एक्सप्रेस : पुरी से 20 को रद
22909 : वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस : वलसाड़ से 20 को रद
22910 : पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस : पुरी से 23 को रद
22843 : बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस : बिलासपुर से 21 को रद
22844 : पअना-बिलासपुर एक्सप्रेस : पटना से 23 को रद
22169 : रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस : रानी कमलापति से 19 को रद
22170 : सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस : सांतरागाछी से 20 को रद
20821 : पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस : पुणे से 17 व 24 को रद
20822 : सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस : सांतरागाछी से 15 व 22 को रद
इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
18477 : पुरी-यशवंतपुर एक्सप्रेस : पुरी से 15 व 21 को तीन घंटे देर से प्रस्थान होगी।
12222 : हावडा-पुणे दुरंतो : हावड़ा से 20 व 22 को दो घंटे देर से खुलेगी।
12262 : हावडा-सीएसटीएम दुरंतो : हावडा से 17, 18, 19 व 21 को दो घंटे देर से खुलेगी।
13288 : राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग एक्सप्रेस : राजेंद्र नगर टर्मिनल से 15 व 21 को डेढ़ घंटे देर से खुलेगी।
17007 : श्री छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस : श्री छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल से 18 व 22 को डेढ़ घंटे देर से खुलेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
12859 : सीएसटीएम-हावडा गीतांजलि एक्सप्रेस : 15 से 23 तक रायपुर, लखौली, टिटलागढ़, संबलपुर से होते हुए झारसुगुड़ा चलेगी।
12860 : हावडा-सीएसटीएम गीतांजलि एक्सप्रेस : 16 से 24 तक झारसुगुड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़, लखौली से होते हुए रायपुर चलेगी।
0 टिप्पणियाँ