प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे "मन की बात" 85 वें एपिसोड को करेंगे संबोधित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे "मन की बात" 85 वें एपिसोड को करेंगे संबोधित



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे "मन की बात" 85 वें एपिसोड को करेंगे संबोधित




नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार सुबह 11.30 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात (Mann Ki Baat)' के 85वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से ट्वीट में यह जानकारी दी गई।
इसके अनुसार आज पुण्यतिथि पर गांधी जी को नमन करने व श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री देश व विदेश के लोगों से अपने मन की बात साझा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने संस्‍मरण @mygovindia अथवा नमो एप (NaMo App)पर साझा करने का अनुरोध भी किया था। मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की यह 85वीं कड़ी होगी।

इस साल कार्यक्रम का पहला एपिसोड आज प्रसारित किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं ताकि देशभर से लोग इसे आराम से सुन सकें। बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर को मन की बात का अंतिम एपिसोड किया था जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस समेत कई मुद्दों पर बातें की थीं।

इसके लिए लोगों से उनके सुझाव नमो एप या माई जी ओ वी ओपन फोरम पर साझा करने का आग्रह भी किया गया था। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के लिए टोल फ्री नम्‍बर 1800-11-7800 पर डायल करके हिंदी या अंग्रेजी में सुझाव मांगे गए थे। इसके अलावा 1922 पर मिस काल देकर या प्राप्‍त लिंक का अनुसरण करते हुए मैसेज भेजकर सीधे ही अपने सुझाव भेजने का अनुरोध भी किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ