सीधी:हत्या की आशंका को लेकर परिजनों ने लाश रख 6 घण्टे तक किया चक्काजाम आन्दोलन,मृतक की 1 महीने पहले हुई थी शादी
विधायक के आश्वासन के बाद खुला जाम,कई घण्टो रहा आवागमन वाधित
जिले के मड़वास थानांतर्गत निधपुरी गांव के मृतक युवक डॉ सतीश गुप्ता पिता राजरूप गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी निधपुरी जो 6 महीने पहले भोपाल के चिरायु अस्पताल में मेडिकल डिपार्टमेंट मे फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत थे जिनकी बीते 31 दिसम्बर शुक्रवार की सुबह भोपाल के ही समीप बैरागढ़ स्टेशन में संदिग्ध अवस्था मे लाश मिली थी घटना की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजनो ने भोपाल पहुँचकर सतीश की रहस्यमय तरीके से हुई मौत के कारणों को जानने का प्रयास किया तो नया खुलाशा सामने आया है मृतक के बड़े भाई संतोष अग्रहरी ने बताया कि मेरा छोटे भाई के द्वारा मौत के एक दिन पहले फेसबुक में पोस्ट की गई थी कि अफताब सर चिरायु फार्मेंसी के एच ओ डी हमे जान से मारना चाहते हैं को जिस के दूसरे दिन ही मेरे भाई की रेलवे ट्रैक मे लाश मिली परिजनों ने शनिवार को मृतक सतीश की लाश को भोपाल से निधपुरी गाँव में लाकर सुबह 9 बजे से परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कुसमी भदौरा मार्ग में मृतक की लाश को रखकर करीब 6 घण्टे तक चक्का जाम हड़ताल शुरू कर दिए मौके पर धौहनी विधायक ने पहुँचकर जहाँ भोपाल एस पी से फोन से बात करते हुए निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की बात कही गयी जिसके बाद करीब 3 बजे ग्रामीणों एवम परिजनों ने चक्का जाम हड़ताल खत्म किया और आवागमन बहाल हुआ फिलहाल मृतक की मौत का कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इस सहस्यमय मौत के पीछे के कारणों की वजह क्या था।
28 नवम्बर को हुई थी शादी ------
पेशे से डॉ रहे मृतक सतीश की बीते 28 नवम्बर को ही शादी हुई थी जो कुछ दिनों के लिए घर आये थे और 20 दिसम्बर को ही पुनः अपनी डयूटी के लिए भोपाल चिरायु अस्पताल गए थे जीवनसंगनी और परिजनों को भरोसा तक न रहा होगा कि सतीश की यह अंतिम यात्रा है मृतक सतीश के एवम जीवनसंगिनी के हांथो के मेंहदी के हांथो के मेंहदी के रंग तक नही छुटे थे कि सतीश की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी ।
दी गयी अंत्येष्टि सहायता राशि ---
कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा के निर्देश में धुंआडोल पंचायत के सचिव द्वारा मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता के रूप में धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के हांथो अंत्येष्टि सहायता राशि दिलाई गई।
मौके पर पहुँचे प्रशासनिक अमला-----
भदौरा मे चक्का जाम आंदोलन की खबर लगते ही मौके पर कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा,तहसीलदार कुसमी श्री पटेल,नायब तहसीलदार रोहित सिंह ,मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेल,पथरौला चौकी प्रभारी केदार परौहा,मड़वास योगेश मिश्रा, दल बल के साथ मौके पर उपस्तिथ थे ।
0 टिप्पणियाँ