सीधी: कोविड प्रोटोकॉल के निर्देशों के उल्लंघन पर की गई कार्यवाही,38 लोगों के विरुद्ध 1700 रुपए का जुर्माना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: कोविड प्रोटोकॉल के निर्देशों के उल्लंघन पर की गई कार्यवाही,38 लोगों के विरुद्ध 1700 रुपए का जुर्माना



सीधी: कोविड प्रोटोकॉल के निर्देशों के उल्लंघन पर की गई कार्यवाही,38 लोगों के विरुद्ध 1700 रुपए का जुर्माना


 जिले में कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसों के दृष्टिगत कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान के नेतृत्व में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। लगातार लोगों को समझाईस देने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के निर्देशों के उल्लंघन पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन तथा नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा मास्क नहीं लगाने वालो को समझाइश दी जा रही। साथ ही  अभी तक 38 लोगों के विरुद्ध  1700 रुपए का जुर्माना किया जा चुका है।

  कलेक्टर श्री खान द्वारा जिले वासियों से अपील की गई है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वयं की एवं अन्य के जीवन की रक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमारे लिए जानलेवा भी हो सकती है। कलेक्टर श्री खान ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों में अनावश्यक नहीं घूमे, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर रखें, दो गज की दूरी का ध्यान रखें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें। उन्होंने कहा कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्याएं हैं तो अपने नजदीकी फीवर क्लिनिक में कोरोना की जांच अवश्य करायें। 

  कलेक्टर श्री खान ने कहा कि कोविड संक्रमण से सुरक्षित रहने का सबसे कारगर उपाय कोविड वैक्सिनेशन ही है, इसलिए 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति निर्धारित समयांतराल में कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। कलेक्टर द्वारा हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों से प्रिकॉशनरी डोज लगवाने की अपील की गई है। कलेक्टर द्वारा कोविड संक्रमण के प्रति सचेत रहने और दूसरों को सजग रखने की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ