सीधी: बाजार में अव्यवस्थित खड़े मिले वाहनों के पहिए व्हील लॉक पैड से किए लॉक,16 के विरूद्ध चालानी कार्यवाही 34 पुलिस एक्ट के तहत 12 आरोपियों को भेजा न्यायालय

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: बाजार में अव्यवस्थित खड़े मिले वाहनों के पहिए व्हील लॉक पैड से किए लॉक,16 के विरूद्ध चालानी कार्यवाही 34 पुलिस एक्ट के तहत 12 आरोपियों को भेजा न्यायालय



सीधी: बाजार में अव्यवस्थित खड़े मिले वाहनों के पहिए व्हील लॉक पैड से किए लॉक,16 के विरूद्ध चालानी कार्यवाही 34 पुलिस एक्ट के तहत 12 आरोपियों को भेजा न्यायालय 

सीधी। 
जिला मुख्यालय में नियम विरूद्ध ढंग से धमाचौकड़ी मचाने वाले सैकड़ो आटो रिक्सा चालको के विरूद्ध चालानी कार्रवाई एवं उचित समझाइस के बाद अब कल्याणी पाल यातायात प्रभारी द्वारा मुहिम के तहत सडक़ो एवं फुटपाथ पर दुकान सामान एवं बोर्ड रखने वालों के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया गया है। जिसके तहत जिला मुख्यालय के मुख्य सडक़ो साहित ऐसी सकरी गलियॉ जहॉ लापरवाही के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, उन स्थलों का निरीक्षण कर उचित विधिक कार्रवाई की जा रही है। यातायात प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों को ताक में रखने वाले आरोपियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत 16 आरोपियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गयी तो 34 पुलिस एक्ट के तहत 12 आरोपियों का चालान जिला न्यायालय में पेश किया गया। 
वाधा रहित, सरल सुगम यातायात व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा शहर के बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर सडक़ में अव्यवस्थित खड़े दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान शहर के मुख्य सडक़ों में अव्यवस्थित रूप से दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़ा कर गायब हो जाने वाले वाहन चालकों के वाहनो के पहियों को व्हील लॉक पैड से लॉक कर दिया गया। साथ ही बताया गया कि बाजार क्षेत्र में वाहनों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। वहीं इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और कार्रवाई को देख कई ऐसे लोग जो बाजार क्षेत्र की सडक़ों में अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़ा किए थें, अपने वाहन लेकर भगते नजर आए। वहीं सोमवार को शहर के मुख्य मार्ग में डीपी कांपलेक्स के सामने सडक़ में शासकीय विभाग से जुड़े हुए व्यक्तियों के वाहन अव्यवस्थित खड़ा मिलने पर यातायात पुलिस द्वारा व्हील लॉक पैड से लॉक कर दिया गया, जिसके विरूद्ध बाद में चालानी कार्रवाई करने के बाद व्हील लॉक पैड खोले गए।

लापरवाही के चलते लग रहा जाम - 

बताते चलें कि शहर के बाजार क्षेत्र में अक्सर लोग अपने दो पहिया व चार पहिया वाहन सडक़ में अव्यवस्थित रूप से खड़ा कर खरीददारी करने चले जाते हैं, सडक़ में वाहनों के अव्यवस्थित रूप से खड़े होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है और लोग परेशान होते हैं। ऐसे वाहन चालक एवं वाहन स्वामियों के खिलाफ  कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत ही व्हील पैड लॉक मंगाए गए थें, अब लापरवाह वाहन चालकों के वाहनों को व्हील लॉक पैड से लॉक किया जा रहा है। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से लापरवाह वाहन संचालकों के बीच हडक़ंप मच गया है।


अघोषित बस स्टैंड पर कार्रवाई -


सम्राट चौक के समीप सीधी से मऊगंज एवं सीधी से सिगंरौली बैढऩ जाने वाली यात्री बसें चौराहे के इर्द गिर्द अघोषित बस स्टैंड का स्वारूप निर्मित कर लिये हैं। जिसके चलते अन्य यात्रियों एंव राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उक्त बातों को ध्यान मे रखते हुए यातायात विभाग द्वारा बस चालक एवं वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि निर्धारित स्थल पर ही वाहनों को खड़ा करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई का रूख अपनाया जायेगा। वहीं बस स्टाफ के द्वारा यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने का आश्वासन दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ