विधानसभा चुनाव:भाजपा विधायक ने सपा को दिया बड़ा झटका, 13 दिन बाद फिर शामिल हुए BJP में
उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव जोरशोर से चल रहा है. इस दौरान नेताओं के पाला बदलने का खेल भी जारी है. इस लिस्ट में लखीमपुर खीरी के विधायक बाला अवस्थी का नाम भी शामिल है. वो 13 जनवरी को बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे. सोमवार को वो एक बार फिर बीजेपी में लौट आए. बीजेपी में वापसी करते हुए अवस्थी ने कहा कि वो जन्म, संस्कार, पहचान से बीजेपी कार्यकर्ता हैं और रहेंगे.
कहा, संस्कार से ही बीजेपी कार्यकर्ता
लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा विधानसभा सीट से विधायक बाला अवस्थी 13 जनवरी को बीजेपी से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए थे. उस समय उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ की थी. सोमवार को बीजेपी में वापस लौटने के बाद अवस्थी ने कहा कि हम जन्म, संस्कार, पहचान से बीजेपी कार्यकर्ता हैं, हम परिवार सहित यहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को गए थे सपा में, 14 को महसूस हुआ राष्ट्रहित में ये हमारी गलती थी इसीलिए वापस आ गए.
0 टिप्पणियाँ