सीधी: यातायात पुलिस की कार्यवाही: तेज गति से चल रहे 11 वाहनों के काटे गए चालान
पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में सीधी जिले में लगातार दुर्घटनाओं को रोकने के विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में यातायात प्रभारी कल्याणी पाल के निर्देशन पर सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे द्वारा बघवार में चेकिंग अभियान चलाकर 21 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के अंतर्गत 11 तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालक भी शामिल थे।
*फूल देकर नियम पालन करने वालों का बढ़ाया हौसला*
यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का फूल देकर सम्मान भी किया गया और उन से निवेदन किया गया कि खुद भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
*सीट बेल्ट ना लगाने वाले 8 वाहन चालकों पर भी कार्रवाई, यातायात पुलिस ने समझाया सीट बेल्ट का महत्व*
सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के चालान यातायात पुलिस द्वारा काटे गए साथ ही उन्हें सीट बेल्ट लगाने से होने वाले लाभ भी समझाएं गए दुर्घटना के दौरान किस तरह सीट बेल्ट जान बचाता है बारीकी से समझाया गया
0 टिप्पणियाँ