Petrol Price List: कच्चा तेल हुआ महंगा,जानिए पेट्रोल डीजल के दाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Petrol Price List: कच्चा तेल हुआ महंगा,जानिए पेट्रोल डीजल के दाम


Petrol Price List: कच्चा तेल हुआ महंगा,जानिए पेट्रोल डीजल के दाम



अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है. मंगलवार को ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड के भाव में 0.25 फीसदी तक उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड का दाम 0.19 फीसदी बढ़कर 78.75 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि डब्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी चढ़कर 75.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल में उबाल आया है.


कच्चे तेल में तेजी के बीच सरकारी तेल कंपनियों मंगलवार के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स जारी की है.

तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) ने आज ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.

अगले साल 90 डॉलर को पार कर सकता है क्रूड

मॉर्गेन स्टेनली ने अनुमान दिया है कच्चे तेल में आगे बढ़त का अनुमान है और साल 2022 में ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर लेगा, मार्गेन स्टेनली के मुताबिक कच्चे तेल की मांग में लगातार बढ़त देखते को मिल रही है. लेकिन उत्पादन मांग के मुताबिक बढ़ेगा इसके संकेत नहीं है ऐसे में पूरी संभावना है कि कच्चे तेल में आगे भी बढ़त बनी रहेगी. ऐसा ही अनुमान गोल्डमेन ने भी जारी किया है, हालांकि उनका अनुमान इससे भी कहीं ज्यादा था. गोल्डमैन के मुताबिक साल 2022 में कच्चे तेल की मांग नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है.. जिसकी वजह से ब्रेंट की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल को पार कर लेगी.

क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर है जबकि एक लीटर डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर है.

तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 101.40 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल की कीमत 91.43 रुपये है. वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.79 रुपये प्रति लीटर हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ