Omicron variant: ब्रिटेन में कोरोना महामारी हुआ बेकाबू 24 घण्टे में 1,22 लाख मिले संक्रमित मरीज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Omicron variant: ब्रिटेन में कोरोना महामारी हुआ बेकाबू 24 घण्टे में 1,22 लाख मिले संक्रमित मरीज




Omicron variant: ब्रिटेन में कोरोना  महामारी हुआ बेकाबू 24 घण्टे में 1,22 लाख मिले संक्रमित मरीज



 ब्रिटेन से कोरोना महामारी का संक्रमण अचानक बेकाबू हो गया है। बीते 24 घंटे में ब्रिटेन में रिकॉर्ड 1,22,186 नए कोरोना संक्रमित मामले निकले हैं, वहीं 137 लोगों की मौत की सूचना


प्रारंभिक सांख्यिकीय मॉडल के अनुसार बीते हफ्ते लंदन में हर 20वां व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जानकारी दी है कि ओमिक्रोन के विस्फोट संक्रमण को देखते हुए क्रिसमस और इसी पूर्व संध्या पर 3 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

लगातार 3 दिन से एक लाख से ज्यादा केस

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि लगातार 3 दिनों से एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 1,19,789 मामले मिले, जबकि बुधवार को 1.06 लाख मामले सामने आए। गुरुवार को 147 की तुलना में शुक्रवार को कुछ 137 मौतें हुईं। लंदन के अधिकांश अस्पतालों के बेड भरे हुए हैं। ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) द्वारा गुरुवार को प्रकाशित प्रारंभिक मॉडल के अनुमान के मुताबिक 13-19 दिसंबर के सप्ताह के दौरान ब्रिटेन में 17 लाख लोग संक्रमित हुए थे। इनमें अकेले इंग्लैंड में 15.44 लाख संक्रमित शामिल हैं। शेष वेल्स में 70 हजार, उत्तरी आयरलैंड में 44,900 और स्कॉटलैंड में 79,200 संक्रमित हैं।

इस मॉडल के आंकड़ों पर यकीन किया जाए तो लंदन में इस दौरान हर 20वां व्यक्ति संक्रमित हुआ। अगले सात दिन में लंदन में10वें शख्स के संक्रमित होने की आशंका है।

ब्रिटेन आने जाने वाली 2,175 उड़ानें रद्द

दुनिया भर में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को अकेले अमेरिका में 448 सहित 2,175 उड़ानें रद्द की गईं। इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें हैं। अमेरिकी एयरलाइन डेल्टा ने 138 और यूनाइटेड एयरलाइंस ने 170 उड़ानें रद्द कीं। जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने भी अपनी कई दर्जन उड़ानें रद्द कर दी हैं। इसमें ह्यूस्टन, बोस्टन और वाशिंगटन के लिए उड़ानें भी शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ