MP: सरपंच से रिश्वत ले रहा था रोजगार सहायक, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
ग्वालियर जिले के डबरा में बिल अपलोड करने की एवज में रिश्वत लेने सरपंच के घर पहुंचे ग्राम पुट्टी के रोजगार सहायक को लोकायुक्त टीम ने मंगलवार की शाम रंगे हाथो पकड़ लिया। रोजगार सहायक पंचायत में मनरेगा के तहत किए गए निर्माण कार्य मटेरियल बिल अपलोड करने की एवज में सरपंच से दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। सरपंच पुत्र की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को सात हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
बिल अपलोड करने के लिए रोजगार सहायक सचिन पांडे सरपंच अंगूरी देवी से दस हजार रुपये की मांग कर रहा था। 24 दिसंबर को अंगूरी देवी के बेटे जीतेंद्र बोहरे ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त ने टेप देकर मामले की रिकार्डिंग करने के लिए कहा था। 25 दिसंबर को जीतेंद्र ने रोजगार सहायक सचिन को रिश्वत के 3 हजार रुपये दिए और शेष 7 हजार रुपये बाद में व्यवस्था करके देने के लिए कहा था। इस पूरी डील की जीतेंद्र ने रिकार्डिंग कर लोकायुक्त को दी। मंगलवार को शेष 7 हजार रुपये लेने के लिए सचिन का फोन आया तो जीतेंद्र ने उसे घर आकर रुपये ले जाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होने लोकायुक्त को भी सूचना दे दी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम जीतेंद्र के घर आकर अंदर के कमरे में बैठ गई। शाम करीब 5:30 बजे सचिन रुपये लेने जीतेंद्र के घर आकर बाहर के कमरे में बैठ गया तो जीतेंद्र ने लोकायुक्त टीम को इशारा कर दिया। जैसे ही जीतेंद्र ने रुपये दिए तो सचिन ने उन्हे पेंट की जेब में रख लिया। पेंट की जेब में रुपये रखते ही लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद ग्राम राेजगार सहायक के हाथ धुलवाए गए, फिर लोकायुक्त टीम ने पेंट उतरवाकर कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज कर लिया।
क्रेडिट: नई दुनिया
0 टिप्पणियाँ