MP:किन्नर गुरु सुरैया 5 करोड़ का गहने पहन निकाली शोभायात्रा,सुरक्षा व्यवस्था दर्जनों पुलिस कर्मी थे मौजूद
विदिशा।
किन्नरों की गुरु सुरैया शुक्रवार को सोने की हो गईं. उन्होंने किन्नरों की शोभायात्रा में 10 किलो सोने यानी करीब 5 करोड़ के गहने पहने. उनके साथ-साथ कई अन्य किन्नरों ने भी बेशकीमती जवाहरात पहने हुए थे।
ये किन्नर रथ, बाजे-गाजे के साथ जहां से भी गुजरे लोग उन्हें देखते ही रह गए. किन्नर पूरे रास्ते भजनों और डीजे पर डांस करते हुए निकले. मध्य प्रदेश के विदिशा में निकली इस शोभायात्रा की सुरक्षा में दो दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कई बाउंसर भी तैनात थे.
गौरतलब है कि, विदिशा में 15 से 24 दिसंबर तक मंगलामुखी किन्नर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. कार्यक्रम शहर के विनायक वैकूंट हॉल में आयोजित था. इसीके मद्देनजर शुक्रवार को उनकी शोभायात्रा निकली. सम्मेलन में देश के अलग-अलग इलाकों से किन्नर शामिल हुए.
इस दौरान भोपाल के मंगलवारा की किन्नर गुरु सुरैया राजसी ठाठ के साथ बग्घी पर सवार हुईं. उन्होंने पूरे शरीर पर सोना पहना हुआ था. ये सोना करीब 5 करोड़ का था, जिसका वजह 10 किलो था. सुरैया ने मुकुट, सोने के कड़े, गले में हार और पैरों में जवाहरात पहने हुए थे. उसकी सुरक्षा में पुलिस और बाउंसर तैनात थे.
भोपाल के विदिशा में किन्नरों और गुरु सुरैया ने जब 5 करोड़ का 10 किलो सोना पहना तो देखने वाले देखते ही रह गए. सुरैया बड़े शान बग्घी में सवार हुईं और सुरक्षा घेरे में निकलीं।
0 टिप्पणियाँ