अगर जनवरी तक इस राज्य में नहीं लगवाए वैक्सीन तो नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ
यदि जनवरी तक कोई व्यक्ति वैक्सीनेशन नहीं कराएगा तो उसे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सरकारी कर्मचरियों को दफ्तर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भी वैक्सीनेशन अनिवार्य किया जा रहा है।
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टरों को कहा गया है कि निजी संस्थाओं में यह सुनिश्चित करें कि यदि कोई कर्मचारी दोनों डोज नहीं लगवाता है तो उसे काम पर नहीं रखा जाएगा। बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को राज्य में 300 संक्रमित मिलने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार ने अस्पतालों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए हैं। एक दिन पहले नई गाइडलाइन जारी की गई है और वैक्सीनेशन का काम तेज कर दिया है। राज्यमें अब तक एक करोड़ 24 लाख लोगो का वैक्सीनेशन हो चुका है।
0 टिप्पणियाँ