सीधी: पंचायत चुनाव:जनपद पंचायत मझौली के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय-निर्वाचन) मुजीबुर्रहमान खान द्वारा आदेश जारी कर पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति की गई है। उल्लेखनीय है कि स्थानांतरण के फलस्वरूप कुछ रिटर्निंग आफिसरध्सहायक रिटर्निंग आफिसर जिले से मुक्त हो जाने एवं रिटर्निंग आफिसरों द्वारा क्लस्टर सेंटरों में वृद्धि कर दिये जाने के कारण जनपद पंचायत मझौली के लिए पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों के समेकित आदेश प्रसारित किये गये हैं। साथ ही सहायक रिटर्निंग आफिसर को पंच एवं सरपंच पद हेतु क्लस्टर सेंटर एवं ग्राम पंचायत आवंटित किया गया है।
जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत मझौली के लिए बी.के. पटेल नायब तहसीलदार (प्रभारी तहसीलदार मझौली) को रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही क्लस्टर सेंटर ग्राम पंचायत भवन चमरडोल सम्मिलित पंचायतों चमराडोल, नौढ़िया, परसिली, करमाई, बोदारीटोला, पोंड़ी, पांड, खमचौरा, धनौली एवं नूबूहा के लिए डी.एन. मिश्रा अनु. अधिकारी जल संसाधन को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार क्लस्टर सेंटर सामुदायिक भवन ताला सम्मिलित पंचायतों ताला, खंतरा, छूही, तिलवारी, गंजरी, सेंधवा, मेडरा, अमेढ़िया, देवई एवं मुडहेरिया के लिए स्तुति गौतम अनु. अधिकारी लोक निर्माण विभाग को, क्लस्टर सेंटर ग्राम पंचायत भवन खडौरा सम्मिलित पंचायतों खडौरा, डांगा, दियाडोल, ठोगा, देवरी, जमुआ नं. 2, जोबा, सिरौला, बनियाटोला एवं जमुआ नं. 1 के लिए जानकी प्रसाद पाण्डेय विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सा सेवाएं को, क्लस्टर सेंटर सामुदायिक भवन गिजवार सम्मिलित पंचायतों गिजवार, सिलवार, नारो, सहिजनहा, पथरौला, पनिहा, दादर, चौहाननटोला, बकवा, शिकरा एवं दरिया के लिए पुरूषोत्तम बागरी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग को, क्लस्टर सेंटर उप तहसील मडवास सम्मिलित पंचायतों मड़वास, अमहिया, नदहा, मझिगवां, खजुरिहा, महखोर, धुआडोल, जोदौरी, कंजवार, भुमका, टिकरी एवं चन्दोहीडोल के लिए रोहित सिंह परिहार नायब तहसीलदार को, प्रज्ञा भवन मझौली समस्त ग्राम पंचायतों के पंचध्सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य हेतु शिवशंकर त्रिपाठी अनु. अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार ए.पी. नामदेव पशु चिकित्सा अधिकारी मझौली, बी.ई.ओ. मझौली एवं सी.डी.पी.ओ. मझौली को रिजर्व सहायक रिटर्निंग आफीसर के रूप में नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ