चुरहट में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की अभूतपूर्व,सफलता पर जनता का आभार- अजय सिंह

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चुरहट में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की अभूतपूर्व,सफलता पर जनता का आभार- अजय सिंह



चुरहट में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की अभूतपूर्व,सफलता पर जनता का आभार- अजय सिंह


न पहुंचने वाले 30 दिसंबर तक चिरायु अस्पताल में मुफ्त जांच करा सकेंगे   -अजय सिंह 

        सीधी ।
 पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कुंवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब की याद में चुरहट सीधी में आयोजित विगत तीन दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की अभूतर्पूव सफलता पर चुरहट की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि जिस उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया था, वह पूरा हुआ। हजारों लोगों ने जागरूकता का परिचय देकर अपनी जांच कराई, जिससे शिविर की प्रासंगिकता सिद्ध हुई है।
अजय सिंह ने कहा है कि कुछ लोग मुफ्त चिकित्सा शिविर का लाभ नहीं ले पाये है । मेरा चुरहट क्षेत्र के ऐसे सभी लोगों से आग्रह है कि वे 30 दिसंबर,21 तक अपने परिचय पत्र के साथ यदि भोपाल चिरायु मेडिकल पहुंचेगे तो वहाँ के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा उनकी मुफ्त  जांच की जायेगी । उन सभी को आगे के इलाज के लिए सुविधा और परामर्श दिया जायेगा । सिंह ने चिरायु अस्पताल  के संचालक डा॰ अजय गोयनका का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होने चिकित्सा शिविर के आयोजन में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ