धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी पहुंचा जेल ,मझौली पुलिस ने घने जंगल से किया गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी पहुंचा जेल ,मझौली पुलिस ने घने जंगल से किया गिरफ्तार



धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी पहुंचा जेल ,मझौली पुलिस ने घने जंगल से किया गिरफ्तार




 मझौली।
 घटना मझौली थाना अंतर्गत सेमरिया गांव यादव ढावे के पास का है जहां नगर परिषद मझौली निवासी 45 वर्षीय युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसे घायल अवस्था में मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया था स्थिति गंभीर होने के कारण जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया जो जिंदगी और मौत की बीच जंग लड़ रहे हैं। पीड़ित के रिपोर्ट पर अपराधी के खिलाफ मझौली थाने के अपराध क्रमांक 1127/21 धारा 341, 294, 307 भारतीय दंड संहिता के तहत पंजीबद्ध किया गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय मझौली में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 15 के निवासी धीरेंद्र मिश्रा चमराडोल में लगने वाली बाजार से शनिवार को सब्जी लेकर घर वापस आ रहे थे तभी यादव ढाबा के पास सीधी ब्यौहारी रोड में ललन सिंह गोंड पिता रणमत सिंह गोंड निवासी दडौर थाना मझौली उम्र 40 वर्ष बीच रोड पर बैठा हुआ था ।पीड़ित द्वारा आरोपी को किनारे होने का कहा गया बस इतनी सी ही बात में अपराधी आवेश में आ गया तथा मां बहन की गाली देते हुए धारदार हथियार से पीड़ित पर हमला कर दिया जिससे पीड़ित के सर में गहरी चोट लग जाने के कारण अचेत अवस्था में सड़क पर गिर गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर मझौली थाने में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले के निर्देशन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मझौली आर के शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक दीपक सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधी को गिरफ्तार करने रवाना हुई जिसे भारी मशक्कत के बाद गांव के ही घने जंगल से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक गोपाल सिंह, अमोल सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, जयराम सैनी, राजकुमार सिंह, आरक्षक धीरेंद्र सिंह, उदय प्रकाश तिवारी, तिलक राज सिंह, उमेश सिंह चौहान, विष्णु शंकर सिंह, दीप नारायण सिंह चालक अलताज मंसूरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ