सीधी:अवैध हथियार (बका) रख कर लोगो के मन भय पैदा करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:अवैध हथियार (बका) रख कर लोगो के मन भय पैदा करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही




सीधी:अवैध हथियार (बका) रख कर लोगो के मन भय पैदा करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही 



 पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी श्री पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के  मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह द्वारा अवैध हथियार (बका) रख कर लोगो के मन भय पैदा करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।

 *थाना प्रभारी बहरी द्वारा अवैध हथियार जप्त कर की गई कार्यवाही* 

 *घटना विवरण :-* 
दिनांक 07/12/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुबरी बाजार में शैलेंद्र शुक्ला अपने साथियों के साथ हथियार लेकर वहां के लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बहरी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशानुसार टीम गठित कर थाना बहरी से उनि0 पवन सिंह मय स्टाफ रवाना होकर कुंबरी गए तो देखें कि दो लोग हाथ में लोहे का बका लिए लहरा रहे हैं व लोगों को डरा रहे हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनका नाम पुछने पर पर अपना नाम विनय साकेत पिता भूपेंद्र साकेत उम्र 18 वर्ष निवासी रामपुर पुरानी सीधी एवं एक विधि के प्रतिकूल बालक थाना कोतवाली जिला सीधी का बताएं व पूछने पर बताया कि शैलेंद्र दादा हम लोगों को फोन करके सीधी से बुलाए थे कि मेरा कुबरी में झगड़ा हुआ है इनको डराना है तुम लोग आ जाओ मौके से शैलेंद्र शुक्ला पिता मुद्रिका प्रसाद शुक्ला निवासी  कुबरी भाग गया था मौके के गवाहों के समक्ष दोनों के पास से एक-एक नग बका कुल दो नग जप्त कर पुलिस के कब्जे में लिया गया जो आरोपी का यह कृत्य धारा 25(बी)आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय अपराध पाए जाने से थाना बहरी मे अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में उनि0 पवन सिंह, सउनि अरुण सिंह, आर यस सोनवंशी, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, आरक्षक अखंड प्रताप सिंह, विवेक द्विवेदी आरक्षक चालक दिग्विजय शामिल रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ