नेशनल शूटर की संदिग्ध मौत,सरकार करायेगी उच्च स्तरीय जांच
झारखंड के CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को राज्य की नेशनल शूटर कोनिका लायक (Konica Layak) की संदिग्ध मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच (High Level Investigation) कराने के निर्देश दिए हैं.
परिजनों ने कहा- मौत के पीछे बड़ी साजिश
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में CM हेमंत सोरेन से राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर धनबाद के विधायक (Dhanbad MLA) राज सिन्हा के साथ लायक के पिता पार्था प्रीतम लायक और माता वीना शर्मा लायक ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बंगाल पुलिस अपनी जांच में उसकी मौत को स्वाभाविक बता रही है, जबकि इसके पीछे एक बड़ी साजिश है.
CM ने परिजनों को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
कोनिका के माता-पिता और विधायक ने मुख्यमंत्री से इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने निशानेबाज के माता-पिता को आश्वासन दिया कि कोनिका की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले की सरकार अपने स्तर पर तहकीकात कराएगी और परिजन को न्याय मिलेगा. जरूरत पड़ने पर बंगाल की सरकार से भी इस मामले में बातचीत करने की बात कही.
0 टिप्पणियाँ