पुलिस के खौफ से असामाजिक तत्व हुए पस्त, कानून- व्यवस्था हुई दुरुस्त सुधांशु द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार
भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग में सुशासन आर कानून- व्यवस्था का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। प्रशासनिक स्तर पर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा के मार्गदर्शन एवं सत्प्रयासों से राजस्व सेवा अभियान सहित जनहित से जुड़े तमाम सकारात्मक प्रशासनिक कार्य दक्षतापूर्वक पूर्ण हो रहे हैं। वहीं कानून व्यवस्था के स्तर पर तेज तर्राट व दृढ़ संकल्पित आईजी शहडोल रेंज डीसी सागर सफलतापूर्वक मोर्चा संभाले हुए हैं। चाहे हत्या या जानलेवा हमले के आरोपी हों या फिर मादक पदार्थों की तस्करी या अन्य अनैतिक कार्यों में लिप्त असामाजिक तत्व, पुलिस की सक्रियता और खौफ से वह पूरी तरह पस्त हो चुके हैं तथा कानून व्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। अमरकंटक से बाणसागर तक और जैतपुर से उमरिया तक कुशल प्रशासनिक और बेहतर पुलिसिंग का असर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस सुशासनवादी व्यवस्था की सभ्य संभ्रांत जनों, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा लगातार तारीफ भी की जा रही है। शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था के लगातार बढ़ते ग्राफ से क्षेत्रीय जनमानस में हर्ष और सकारात्मकता का माहौल है। आईजी डीसी सागर के निर्देशन में पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता इस दृष्टि से भी काबिले तारीफ है कि आदतन अपराधियों, गुंडे- बदमाशों की किसी भी हरकत को पुलिस द्वारा सख्ती से कुचलते हुए कानून का राज स्थापित किया जा रहा है। ब्योहारी एसडीओपी भविष्य भास्कर आर थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में क्षेत्र का पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है तथा आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्वों की किसी भी हरकत की सूचना मिलने पर ऐसे बदमाशों को तत्परतापूर्वक घसीटकर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। कार्यों की अधिकता होने के बावजूद सभी प्रकरणों का समयबद्ध देश और समाजहित में निराकरण पुलिस की विशेषता बन गई है तथा पुलिस की यह छवि क्षेत्रीय जनमानस द्वारा तारीफ का आधार बन रही है।
0 टिप्पणियाँ