सीधी पंचायत चुनाव: प्रेक्षक श्री तिवारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी पंचायत चुनाव: प्रेक्षक श्री तिवारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण



सीधी पंचायत चुनाव: प्रेक्षक श्री तिवारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण



  त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा अनूप तिवारी रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) सीधी जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सीधी पहुंचने पर प्रेक्षक श्री तिवारी द्वारा रविवार को जनपद पंचायत सीधी एवं सिहावल के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

   प्रेक्षक श्री तिवारी ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान केन्द्र की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, पानी, बिजली एवं अन्य निर्वाचन गतिविधियों के लिए अनिवार्यतः व्यवस्था बनाएं। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए अन्य विषयों पर जरूरी निर्देश दिए। 

  प्रेक्षक द्वारा जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पड़ैनीया, जोगीपुर, मड़वा, कोठार, शिवपुरवा, विजयपुर एवं बेंदूआ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर जनपद सीधी सौरभ मिश्रा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी दीपेंद्र तिवारी, थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ, सीईओ जनपद राजीव मिश्रा उपस्थित रहे।

  इसी प्रकार जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम कुछवाही, कुबरी, चंदवाही, बहरी, मायापुर, चमरौहा, अमिलिया, राजगढ़, लिलवर एवं कोदौरा का भ्रमण तहसीलदार बहरी आंचल अग्रहरी, तहसीलदार सिहावल माइकल तिर्की, थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह की उपस्थिति में किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ