Bank Closed:जनवरी 2022 में 16 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bank Closed:जनवरी 2022 में 16 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट



Bank Closed:जनवरी 2022 में 16 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट



 नया साल शुरू होने में कुछ ही दिन बाकि है लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनवरी 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जनवरी 2022 में बैंक 16 दिन बंद रहने वाले हैं। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। जनवरी 2022 में 5 रविवार पड़ रहे हैं। अगले साल जनवरी महीने में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, मकर संक्रांति, स्वामी विवेकानंद जयंती, गणतंत्र दिवस जैसे कई अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि जनवरी माह में सभी राज्यों में बैंक 16 दिन तक बंद नहीं रहेंगे।
 

माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।

ये है छुट्टियों की लिस्ट

1 जनवरी: न्यू ईयर्स डे (आइजोल, शिलांग, चेन्नई और गंगटोक में बैंक बंद)
2 जनवरी: रविवार
3 जनवरी: न्यू ईयर्स सेलिब्रेशन/लासूंग (आइजोल और गंगटोक में बैंक बंद)
4 जनवरी: लासूंग (गंगटोक में बैंक बंद)
8 जनवरी: माह का दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
11 जनवरी: मिशनरी दिवस (आइजोल में बैंक बंद)
12 जनवरी: स्‍वामी विवेकानंद जयंती (कोलकाता में बैंक बंद)
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (अहमदाबाद और चेन्नई में बैंक बंद)
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/थिरूवल्लूवर दिवस (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गंगटोक में बैंक बंद)
16 जनवरी: रविवार
18 जनवरी: थाईपुसम उत्सव के (चेन्नई में बैंक बंद)
22 जनवरी: माह का चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद)
30 जनवरी: रविवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ