दवा कंपनी का बायलर फटा, 4 कर्मचारियों की मौत, कई लोग घायल ,मौके पर पहुंची फॉरेंसिंक टीम
वडोदरा के मकरापुरा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को एक दवा निर्माता कंपनी के प्लांट में बॉयलर फटने (Blast) से महिला और बच्ची समेत कम से कम चार कर्मचारियों की मौत हो गई है. इसी के साथ 10 से ज्यादा अन्य लोग घायल हुए हैं
मृतकों में 65 साल के बुजुर्ग, एक नाबालिग, 30 साल की महिला और एक 4 साल की बच्ची शामिल है.
TV9 भारतवर्ष में छपी खबर के मुताबिक मकरपुरा जीआइडीसी स्थित दवा कंपनी केंटन लेबोरेटरिज के बॉयलर में आज सुबह अचानक विस्फोट के बाद आग लग गई. विस्फोट इतना ज्यादा भयंकर था कि इसके प्रभाव से एक किलोमीट इलाके की इमारतों को कांच टूट गए.
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया और बॉयलर के पास ही कामगारों ने रहने के लिए घर बना लिया था. इस हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है. घायलों और मृत्कों में बच्चे भी शामिल बताए गए हैं.
मौके पर पहुंची फॉरेंसिंक टीम
वहीं मकरपुरा पुलिस थाने के इंसपेक्टर साजिद बलोच ने कहा कि इलाके में साढे 9 बजे जबरदस्त धमाका हुआ. 15 लोगों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया. इनमें से 4 को मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं अन्य का इलाज चल रहा है. उन्होंन कहा कि घटना में मारे गए और घायलों में यहां काम करने वाले कर्मचारी और घटना के समय वहां से गुजर रहे लोग शामिल हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है. गुजरात के पंचमहाल जिले में एक केमिकल कंपनी में भी हालही में ऐसी घटना हुई थी. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी.
0 टिप्पणियाँ