कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था परिवार ,3 बच्चों की मौत,माता-पिता गंभीर

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था परिवार ,3 बच्चों की मौत,माता-पिता गंभीर

कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था परिवार ,3 बच्चों की मौत,माता-पिता गंभीर




ठंड की वजह से कमरे के अंदर जलाई गई कोयले की अंगीठी के जहरीले धुएं से दम घुटने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के पिता कृष्ण और मां राधा की हालत गंभीर है और उनको फरीदकोट रेफर किया गया है.हादसे को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.


बताया गया है कि कृष्ण कुमार पंजाब के अबोहर के नजदीकी गांव अजीत नगर स्थित सीड फार्म में काम करता है और पत्नी राधा और बच्चों के साथ वहीं रहता है. रात को वह पत्नी और बच्चों के साथ कमरे में सोया था. ठंड ज्यादा होने के कारण उन्होंने कमरे को गर्म करने के लिए कोयले की अंगीठी जलाई थी. कमरा बंद होने के कारण अंगीठी से उठने वाले धुआं बाहर नहीं जा सका. पूरा परिवार नींद में था और धीरे धीरे हवा जहरीली हो गई और पूरा परिवार बेसुध हो गया.

सुबह कृष्ण कुमार कमरे से बाहर नहीं आया तो आस पास रहने वालों ने उसकी सुध ली. पूरा परिवार बेसुध मिला. सूचना के बाद समाजसेवी संस्था नर सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और सभी को नजदीकी अस्पताल में ले गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इनमें 2 साल की मासूम पूनम, 5 साल की दीपा और 7 साल की पूजा की मौत हुई है. कृष्ण कुमार और राधा की हालत चिंताजनक है और उनको फरीदकोट रेफर किया गया है.




केडिट:डेली न्यूज़360

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ