चोरी के आरोपी को 3 दिन के अंदर मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार
मझौली।
घटना जिले के मझौली थाना अंतर्गत नगर परिषद मझौली की है जहां 30 नवंबर की दरमियानी रात आरोपी द्वारा दो घरों के ताला चटका कर दुकान के काउंटर से 50 हजार रुपए एवं दूसरे घर के एक कमरे से सैमसंग कंपनी एम 52 एंड्राइड मोबाइल हाथ की घड़ी लेकर जब तक लोग जब पाते निकल गया था इसकी रिपोर्ट शिवांजल गुप्ता पिता राघव गुप्ता वार्ड क्रमांक 10 के द्वारा मझौली थाने में 1 दिसंबर को सुबह अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई गई। पीड़ित के दर्ज कराए गए रिपोर्ट के आधार पर मझौली थाने में अपराध क्रमांक 1082/21 धारा 457, 380 कायम कर तत्परता के साथ जांच विवेचना की जाने लगी। जिसमें मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस तीसरे दिन आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की। आरोपी को उसके निवास से एंड्राइड फोन एवं 27000 नदी के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही। घटना की विवेचना कर रहे सहायक सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह परिहार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पीड़ितों की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल के मार्गदर्शन में जांच विवेचना की जा रही थी। जिसमें मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी तक पुलिस टीम के साथ पहुंच कर आरोपी कमलेश पिता छोटेलाल गोंड निवासी छुही उम्र 24 वर्ष को उसके घर से मोबाइल एवं 27000 रु के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभी भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी पूर्व के अपराध क्रमांक 398/13 धारा 457 ,380 आरोपी था जिसे सतर्कता के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है। बता दें कि मझौली थाने में विगत 1 वर्षों से धरपकड़ अभियान के तहत कई आरोपियों को मझौली पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार करने में सफल रही यहां तक की 13 वर्षों से फरारी काट रहे देवेंद्र हत्याकांड के आरोपी को यूपी से श्री सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया था जबकि आरोपी की मृत्यु की अफवाह फैलाई गई थी। पुलिस के 3 दिन की अंदर की इस कार्यवाही से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत हुआ है।
0 टिप्पणियाँ