सीधी कार्यवाही: बिना परमिट के शहर में दौड़ने वाले 24 ऑटो पर सीधी पुलिस ने प्रकरण तैयार कर पेश किया न्यायालय
सीधी। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी यातायात कल्याणी पाल के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने विगत 18 दिनों में बिना परमिट दौड़ने वाले 24 ऑटो रिक्शा के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
अभियान में निम्न वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
एमपी 53 आर 2714, एमपी 53 आर 2107, एमपी 53 आर 0258, एमपी 53 आर 3580, एमपी 53 आर 2467, 02 ऑटो बिना नंबर का, एमपी 53 आर 2789, एमपी 53 आर 1357, एमपी 53 आर 2201, एमपी 53 आर 0312, एमपी 53 आर 2942, एमपी 53 आर 2025, एमपी 53 आर 3579, एमपी 53 आर 2891, एमपी 53 आर 1468, एमपी 53 आर 1217, एमपी 53 आर 2936, एमपी 53 आर 3475, एमपी 53 आर 1537, एमपी 53 आर 2327
यातायात यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर बिना परमिट पर उक्त कुल 24 ऑटो पर कार्यवाही की गई है उक्त प्रकरण तैयार कर चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
0 टिप्पणियाँ