सीधी: त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22: पढ़िए पंचायत चुनाव की 4 बड़ी खबरें
मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधी कार्यवाहियां रहेंगी स्थगित
------
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु समस्त पदों के लिए मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधी कार्यवाहियां सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आगामी आदेश तक तत्काल स्थगित किये जाने संबंधी निर्देश प्रसारित किये गयें है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान द्वारा समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित किया गया है कि जनपद पंचायत सदस्य/जिला पंचायत सदस्य के विकासखण्ड मुख्यालय पर ई.व्ही.एम. से की गई मतों की गणना तथा पंच/सरपंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना से संबंधित समस्त अभिलेख उपस्थित अभ्यर्थियों/अभिकर्ताओं के समक्ष सीलबंद कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखें जायेगे। किसी भी पद पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति निर्मित होने की दशा में भी रिंटर्निंग ऑफिसर द्वारा अभ्यर्थी को सम्यक रूपेण निर्वाचन घोषित नहीं किया जायेगा और न ही निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। संबंधित रिटर्निग आफीसर/सहायक रिटर्निंग आफीसर/विकासखण्ड और ग्राम पंचायत के सूचना फलक पर इस आशय की सूचना चस्पा की जाये तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे।
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22
------
प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए मतदान दल वार प्रशिक्षण 30 दिसंबर से
-----
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी 1, 2, 3 एवं 4 से संबंधित समस्त चरण के निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण एवं रेण्डमाइजेशन हेतु शिड्यूल तैयार किया गया था। उसमें आंशिक संशोधन कर नवीन शेड्यूल प्रथम चरण विकास खण्ड सीधी के लिए तैयार किया है। द्वितीय एवं तृतीय चरण के खंडों के निर्वाचन हेतु रेण्डमाइजेशन एवं शिड्यूल पृथक से जारी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण हेतु मतदान दल वार अधिकारियों का प्रशिक्षण 30, 31 दिसम्बर 2021, 01 जनवरी 2022 को 10 बजे से 1 बजे तक एवं 2 बजे से 5 बजे तक तथा 02 दिसम्बर 2022 को 12 से 3 बजे तक उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में प्रशिक्षण आयोजित किया जावेगा।
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22
-------
प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए मतदान दलों का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न
------
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम चरण के लिए मतदान दलों का रेंडमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान तथा प्रेक्षक अनूप तिवारी रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) की उपस्थिति में किया गया। यह रेंडमाइजेशन जिले में होने वाले त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2021-22 के प्रथम चरण 06 जनवरी 2022 को जनपद पंचायत सीधी में पंचायत आम निर्वाचन के लिए हुआ है।
रेंडमाइजेशन के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी के पाण्डेय तथा जिला सूचना अधिकारी एनआईसी दशरथ प्रजापति सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22
-----
पंच, सरपंच पदों की मतगणना खण्ड मुख्यालयों में होगी
------
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान ने बताया कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के पंच, सरपंच पदों की मतगणना खण्ड मुख्यालय में कराये जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
उन्होंने समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित किया गया है कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल से प्राप्त अनुमति के अनुसार पंच एवं सरपंच पदों की मतगणना मतदान केन्द्रों पर नहीं कराया जाकर खण्ड मुख्यालय में कराये जाने संबंधी सूचना जनपद पंचायत, रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में तथा समस्त ग्राम पंचायतों के सूचना फलक पर चस्पा कराया जाना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ