सीधी:आधी रात को भालुओं के झुंड ने किया पेट्रोल पंप का भ्रमण, मचा हड़कंप,सीसीटीवी में कैद
सीधी।
सीधी जिले में संजय टाइगर रिजर्व की स्थापना के उपरांत वन्यजीवों के संरक्षण को मिल रहे प्रोत्साहन के मद्देनजर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब काफी संख्या में छोटे बड़े वन्य जीव मौजूद हैं जो मौका मिलते ही रिहायसी क्षेत्रों में भी पहुंच जाते हैं। जिले के कुसमी, मझौली, रामपुर नैकिन, सिहावल क्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या ज्यादा है। वहीं जिले के वनांचल क्षेत्र कुसमी में भालू दिखना आम बात है और आए दिन इंसान और भालू में आमना-सामना भी होता ही रहता है।
बीते दिनों ऐसी ही एक घटना सामने आई है जब जंगल से भालू घूमते-घामते अपने झुंड के साथ पेट्रोल पंप पर तफरी करने आ गए। देर रात तकरीबन 3 बजे के आसपास तीन-तीन भालुओं को देखकर पेट्रोल पंप कर्मी भी हैरत में पड़ गये।
मिली जानकारी के अनुसार कुसमी में ओम कार्तिकेय पेट्रोल पंप पर विगत दिनों सुबह करीब 3 बजे कर्मचारियों ने भालुओं को देखा तो हक्के-बक्के रह गए। कर्मचारी पेट्रोल पंप के अंदर ही बने कमरे का दरवाजा बंद कर चुपचाप बैठ गए। भालू आराम से पंप पर घूमते रहे और कुछ देर बाद तीनों भालू वहां से निकल गए, तब जाकर कर्मचारियों की जान में जान आई। ये पूरा नजारा पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।
गौरतलब है कि कुसमी इलाका संजय टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है। इस वजह से यहां भालू सड़कों पर तो टहलते दिख जाते हैं, लेकिन जंगल से इतनी दूर पेट्रोल पंप पर भालुओं का घूमना आम नहीं है। आए दिन कुसमी में ग्रामीणों का भालुओं से सामना हो जाता है। कई ग्रामीण भालुओं के हमले में घायल तक हो चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ