सीधी: मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना की चयन सूची जारी, इन छात्रों को मिलेगा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना की चयन सूची जारी, इन छात्रों को मिलेगा

सीधी: मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना की चयन सूची जारी, इन छात्रों को मिलेगा


 
दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 05 नवम्बर 
-----

          जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना सीधी जिले में शासकीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा वर्ष 2020-21 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने प्रत्येक संकाय के सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र एवं छात्रा को वर्ष 2021-22 में चयन किया गया है।

           उन्होने बताया कि चयन सूची से अधिक सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र एवं छात्रा है तो दावा आपत्ति दिनांक 05.11.2021 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

           दिनांक 05.11.2021 तक दावा आपत्ति प्राप्त न होने पर चयन सूची में अंकित छात्रध्छात्रा का देयक कोषालय में प्रस्तुत किया जाकर भुगतान कर दिया जावेगा। भुगतान पश्चात यदि दावा आपत्ति प्राप्त होता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संकुल प्राचार्य का होगा।

   उन्होने बताया कि गणित संकाय में छात्र अजयतोषराज गुप्ता प्राप्तांक 493 कुल 98.6 प्रतिशत तथा छात्रा आयुषी तिवारी प्राप्तांक 477 कुल 95.4 प्रतिशत, जीव विज्ञान में छात्र दुर्गेन्द्र प्रसाद तिवारी प्राप्तांक 483 कुल 96.6 प्रतिशत तथा छात्रा शुभी गुप्ता प्राप्तांक 471 कुल 94.2 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय अंतर्गत छात्र शिवकान्त गुप्ता प्राप्तांक 440 कुल 88 प्रतिशत तथा छात्रा पूजा सिंह चौहान प्राप्तांक 417 कुल 83.4 प्रतिशत, कला संकाय अंतर्गत छात्र सिद्धांत सिंह 460 कुल 92 प्रतिशत तथा छात्रा अंजली सिंह प्राप्तांक 473 कुल 94.6 प्रतिशत, कृषि संकाय अंतर्गत छात्र देवेन्द्र शुक्ला प्राप्तांक 458 कुल 91.6 प्रतिशत तथा छात्रा गरिमा द्विवेदी प्राप्तांक 449 कुल 89.8 प्रतिशत, व्यावसायिक संकाय में छात्र अनुज कुमार द्विवेदी प्राप्तांक 751 कुल 79 प्रतिशत एवं गृह विज्ञान संकाय में छात्रा संगीता पाठक प्राप्तांक 382 कुल 76.4 प्रतिशत के साथ चयन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ