शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अनाज चोरी करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहुंचाया जेल
*सीधी ।*
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अनाज चोरी करने वाले आरोपियों 1. मग्लेश्वर उर्फ पिंटू पिता शिवराज सिंह चौहान उम्र 29 वर्ष, 2. वीरेंद्र सिंह पिता वृषराज सिंह चौहान 30 वर्ष, 3. छोटेलाल केवट पिता लक्ष्मण केवट 35 वर्ष, 4. गलहोरी कोल पिता कुंवारे कोल 45 वर्ष सभी निवासी पिपरोहर थाना कोतवाली जिला सीधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।
*मामला विवरण*
शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पिपरोहर थाना कोतवाली के सेल्समैन ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि अज्ञात व्यक्ति ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पिपरोहर का ताला तोड़कर उसमें रखा अनाज चोरी कर लिया है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा ने मामला पंजीबद्ध करवा सहायक उपनिरीक्षक मनोज वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरी की पतासाजी हेतु रवाना किया। टीम ने जब मामले की जांच की तो कुछ संदिग्ध नाम सामने आए जिनको मुखबिर की सहायता से गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध कबूल करते हुए चोरी किए गए अनाज में से लगभग 16 क्विंटल अनाज जप्त करवाया है , शेष की तलाश जारी है।
उपरोक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों 1. मग्लेश्वर उर्फ पिंटू पिता शिवराज सिंह चौहान उम्र 29 वर्ष 2. वीरेंद्र सिंह पिता वृष राज सिंह चौहान 30 वर्ष 3. छोटेलाल केवट पिता लक्ष्मण केवट 35 वर्ष, 4. गलहोरी कोल पिता कुंवारे कोल 45 वर्ष सभी निवासी पिपरोहर को गिरफ्तार किया है । उपरोक्त आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा जेल वारंट प्राप्त होने पर सभी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मनोज वर्मा, नीरज साकेत, अशोक बंसल, आर0 प्रभात सिंह चंदेल, शिवेंद्र मिश्रा , संजय सोलंकी तथा चालक प्रधान आरक्षक अशोक बहरोलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
0 टिप्पणियाँ