कमरतोड़ महंगाई के लिए भाजपा सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार- प्रदीप सिंह दीपू
सीधी।
पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के लगातार बढ़ रहे दाम एवं बेलगाम बढ़ रही महंगाई के लिए कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी एक बयान में कहा है कि त्योहार के सीजन में जनता को राहत देने के बजाय मोदी सरकार ने महगांई का जो गिफ्ट लगातार दे रही है उससे निम्न व मध्यम वर्ग की कमर ही टूट गई है। उन्होंने आगे कहा कि दीपावली के त्योहारों में जनता को महंगाई से राहत देने के बजाय जिस तरह से डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस में मूल्य वृद्धि करके जनता को बेतहाशा महंगाई की मार भाजपा सरकार ने दिया है वह देश की मौजूदा स्थिति के विपरीत है और जनता के साथ अच्छे दिन का बहुत बड़ा धोखा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के कुप्रबंधन एवं गलत आर्थिक नीतियों के वजह से महंगाई एक भीषण समस्या बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज देश विकराल आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से जर्जर हो गई है। देश का खजाना खाली हो चुका है। ऐसी स्थिति में सरकार बार-बार डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस का दाम बढ़ाकर जनता को महंगाई की ज्वालामुखी में झोक कर अपना जेब भरने के लिए जनता की जेब में डाका डाल रही है।उन्होंने आगे कहा कि पूंजीपरस्त जनविरोधी नीतियों की मार ने निम्न व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। खाद्य पदार्थों, खाद्य तेल के दाम तो आसमान छू ही रहे थे, खाना खरीदने के साथ साथ खाना पकाना भी अब महंगा हो गया है।पिछले 8 महीनों में रसोई गैस के दाम ₹190 रुपये तक बढ़ गए हैं। पिछले 2 हफ्तों में दो बार रसोई गैस के कीमत बढ़ाए गए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शिवराज सरकार के बिजली लूट से जनता की आह निकल रही है। विपक्ष में रहने दौरान जब जनता को कांग्रेस सरकार में ₹100 में 100 यूनिट बिजली मिल रही थी तो शिवराज सिंह जी गला फाड़ फाड़ कर कहते फिर रहे थे कि बिजली में सरकार ने लूट मचाई कोई भी व्यक्ति बिल ना जमा करें बिजली कटी तो मैं जोड़ दूंगा अब मुख्यमंत्री की कुर्सी में बैठते ही लोगों की जेब बिजली बिल के नाम पर काट रहे है। विकास की बात तेज तेज से करने वाले शिवराज जी को प्रदेश की जनता अब नहीं दिखती अब तो चुनाव जीतने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की गला दबाकर सिर्फ वसूली का खेल दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र व प्रदेश सरकार में जनता के प्रति थोड़ी भी नैतिकता व हमदर्दी है तो वह जनता को महागाई से राहत प्रदान करें अन्यथा आने वाले समय में जनता उनके ढोंग का जवाब उन्हीं की भाषा में जरूर देगी।
0 टिप्पणियाँ