मझौली में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,पथरौला चौकी प्रभारी सहित महिला शिक्षिका ने किया रक्तदान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,पथरौला चौकी प्रभारी सहित महिला शिक्षिका ने किया रक्तदान


मझौली में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,पथरौला चौकी प्रभारी सहित महिला शिक्षिका ने किया रक्तदान



रवि शुक्ला, मझौली। 
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश तिवारी के आग्रह पर आज 17 नवंबर दिन बुधवार को मझौली मार्केट देवी मंदिर एयरटेल टावर के पास  रक्तदान शिविर आयोजित की गई जहां पर लगभग दो दर्जन लोगों ने रक्तदान किया।सबसे बड़ी बात यह रही कि इस शिविर में शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मझौली में पदस्थ शिक्षिका गायत्री पटेल भी आपने इक्षा से शिविर में पहुंची और खुशी मन से रक्तदान की जो महिला सशक्तिकरण के चरितार्थ को प्रदर्शित करता है शिक्षिका के साहस , धैर्य एवं सोच को उपखंडीय अधिकारी मझौली सुरेश अग्रवाल, खंड  चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश तिवारी, चिकित्सक डॉक्टर शशांक जायसवाल के द्वारा नमन करते हुए शिक्षिका के साथ शिक्षा जगत के विभाग को साधुवाद ज्ञापित किया गया है। श्री तिवारी द्वारा कहा गया कि इस तरह के माहौल से जन जागरूकता का प्रसार होगा तथा आने वाले शिविर में और अधिक युवा वर्ग महिला पुरुष भाग लेंगे जिससे जिले में रक्त की समस्याओं से निदान मिलेगा आज के इस शिविर से ऐसा महसूस हो रहा है कि अपना देश बदल रहा है। रक्तदान करने वालों में डॉ राकेश तिवारी, डॉ शशांक जयसवाल, सुभाष पांडे, प्रशून सिंह, हितेश गुप्ता, पुष्पेंद्र शुक्ला, राघवेंद्र द्विवेदी, प्रशांत सेन, हिमांशु गुप्ता, आकाश ज्योति गुप्ता, दिनकर गुप्ता, राजेश कुमार सोनी, बादल गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, अंकित गुप्ता, सरोज गुप्ता, बलराम गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, विष्णु गौरव गुप्ता, राज नारायण गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, आशीष मिश्रा , शिक्षिका गायत्री पटेलआदि शामिल रहे। साथ ही पुलिस चौकी पथरौला से चौकी प्रभारी केदार परोहा सहित पुलिस विभाग के अन्य तीन लोगों के द्वारा रक्तदान किए जाने की खबर है जिसका नाम खबर लिखे जाने तक उपलब्ध नहीं हो सका ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ