उइके बने जिला अध्यक्ष भाजपाइयों में खुशी की लहर
मझौली।
वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता चंद्रपाल सिंह उइके को भाजपा आदिवासी मोर्चे के जिला अध्यक्ष बनाया गया है जिसकी खबर लगते ही जिले भर के भाजपा नेता जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं पर खुशी की लहर दौड़ गई तथा बधाई देने का तांता लग गया। साथ ही नेताओं संगठन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया गया है बता दें कि मझौली जनपद पंचायत के सिलवार निवासी आदिवासी नेता चंद्रपाल सिंह उनके जो जनपद सदस्य रहते हुए जनपद उपाध्यक्ष पद पर आसीन रह चुके हैं तथा कई पंचवर्षीय सरपंच पद पर निर्वाचित हुए हैं।वर्तमान में सिलवार ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर निर्वाचित होकर जन सेवा में जुटे हुए हैं धार्मिक विचारधारा व्यक्तित्व के धनी संघर्षपूर्ण राजनीत जनसेवा में जीवन व्यतीत करने वाले स्वच्छ राजनीति से तालुकात रखने वाले आदिवासी नेता को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सीधी जिले के भाजपा आदिवासी मोर्चे का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इनके जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जिले भर के भाजपाइयो में खुशी व्याप्त है। कार्यकर्ताओं की माने तो इन के जिला अध्यक्ष बनने पर भाजपा को मजबूती प्राप्त होगी साथ ही इनके साथ कार्य करने में आनंद की अनुभूति होगी। खुशी व्यक्त करने वालों में जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद दुबेदी, डॉ विक्रम सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष यूके श्रीवास्तव, जिला मंत्री अखिलेश पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मार्तंड चतुर्वेदी, अजय सिंह छोटू,मझौली मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, मड़वास कृष्णलाल पयासी, उपाध्यक्ष रोहिणी रमण मिश्रा, रामसखा शर्मा, अशोक दुवेदी, गजेंद्र सिंह, संतोष उर्मलिया, धर्मेंद्र शुक्ला, मोहब्बद साबिर, सूर्य प्रताप सिंह, संजय सिंह, अनीता सिंह पोडी आदि शामिल है।
0 टिप्पणियाँ