नाली में पड़ा मिला एक और 18 वर्षीय युवक का शव,मचा हड़कंप,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नाली में पड़ा मिला एक और 18 वर्षीय युवक का शव,मचा हड़कंप,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


नाली में पड़ा मिला एक और 18 वर्षीय युवक का शव,मचा हड़कंप,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप



मझौली। 
थाना मझौली अंतर्गत ग्राम बड़का डोल में मिट्टी युक्त रोड के किनारे बनी कच्ची नाली में एक 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनाका फैल गया है। इसके पूर्व 1 माह के अंदर मझौली नगर परिषद से लगे गांव ताला में एक अधेड पुरुष एवं एक महिला की लावारिस लाश मिली है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था आज पुनः थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का डोल निवासी 18 वर्षीय युवक  का शव गांव से दूर सड़क के किनारे बनी कच्ची नाली में नाली में पड़ा मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनाका फैला हुआ है। परिजनों द्वारा हत्या कर लाश देखने का आरोप लगाया गया है।
  मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप पिता जमुना प्रसाद सेन उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बड़का ढोल थाना मझौली प्रतिदिन के अनुसार 21 नवंबर को सुबह घर से ट्रैक्टर चलाने राजभान भूतिया निवासी बड़का ढोल के यहां गया हुआ था जहां से रात्रि 11 बजे खाना खाकर ट्रैक्टर मालिक के मोटरसाइकिल से घर आ रहा था किंतु वह घर नहीं पहुंच सका जिसकी खोजबीन परिजनों द्वारा की जा रही थी लेकिन कहीं अता पता नहीं चला सुबह राहगीरों द्वारा मोटरसाइकिल सहित नाली में शव देखा गया जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई परिजनों द्वारा मझौली थाने में सूचना दी गई सूचना पाते ही थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए मामला संदिग्ध होने के कारण जिले के आला अधिकारियों को सूचित कर खोजी कुत्ते का सहारा लिया गया लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है। परिजनों द्वारा गांव के ही दो चार लोगों पर शक जताते हुए बताया गया है कि शिवराम गुप्ता जो बड़का डोल का निवासी है पहले उसी के यहां मृतक ट्रैक्टर चलाता था लेकिन कुछ दिन पूर्व राजभान भूतिया का चलाने लगा था जिससे क्षुब्ध होकर श्री गुप्ता द्वारा धमकी दी गई थी कि क्या तुम टैक्टर चला लोगे जिस पर मृतक के पिता द्वारा शंका जताते हुए हत्या किए जाने काआरोप लगाया गया है। तथा घटना दिनांक को घर से सभी लोगों के लापता होने को बताया गया। मामला चाहे जो भी हो पर जिस स्थिति में शव पड़ा मिला तथा मृतक के शरीर पर लगी चोट मोटरसाइकिल की स्थिति, से मृतक की हत्या किए जाने का नकारा नहीं जा सकता। जिसकी वास्तविकता पीएम एवं जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगी फिर हाल थाना प्रभारी मझौली पूरी मुस्तैदी के साथ जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ