MP News: चलती ट्रेन से छलांग लगाई युवती, मची चीख पुकार, खून से लथपथ छात्रा को अस्पताल में किया गया भर्ती
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मदनमहल रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी व चीख पुकार मच गई, जब एक युवती ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. युवती को पटरियों के पास गिरने की खबर मिलते ही जीआरपी की टीम पहुंच गई और युवती को खून से लथपथ हालत में मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर युवती की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है, खबर मिलते ही परिजन आ गए और युवती को निजी अस्पताल ले गए.
जीआरपी के अनुसार अनूपपुर निवासी रुचि द्विवेदी जबलपुर स्थित अनुश्री कालेज में अध्ययनरत है, रुचि बीती रात अमरक टंक एक्सप्रेस से जबलपुर के लिए रवाना हो गई, रुचि ने सोचा कि वह मदनमहल रेलवे स्टेशन पर उतर जाएगी, लेकिन मदनमहल में स्टापेज न होने के कारण ट्रेन नहीं रुकी, ट्रेन को आगे बढ़ते देख रुचि घबरा गई और उन्होने उतरने के लिए छलांग लगा दी. रुचि को ट्रेन से छलांग लगाते देख प्लेटफार्म व ट्रेन में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर ड्यूटी कर रहे जीआरपी के कर्मचारी तत्काल पहुंच गए और घायल रुचि को उठाकर 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया, लेकिन एम्बुलेंस के समय पर न पहुंचने के कारण पुलिस कर्मियों ने थाना के शासकीय वाहन से रुचि को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर युवती की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. रुचि का एक्सीडेंट होने की खबर मिलते ही परिजन भी अनूपपुर से जबलपुर पहुंच गए और रुचि को मेडिकल अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर निजी अस्पताल में भरती कराया है।
क्रेडिट पल पल इंडिया
0 टिप्पणियाँ