MP News:खाद लेने गए किसानों को मिली लाठियां,मची अफरा तफ़री,मंत्री बोले हट तमीज नहीं है....
मध्य प्रदेश में किसान (Farmers) खाद के लिए परेशान है. लेकिन उसने कहीं मिल रही हैं लाठियां और कहीं मंत्री की फटकार. अन्नदाता के ऐसे ही दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
एक न्यूज वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक इनमें से एक मुरैना का है जहां खाद की मांग करने आए किसानों पर पुलिस ने लाठी बरसायीं. भिंड में खुद मंत्रीजी एक किसान को दुत्कार रहे हैं।
ये दो वीडियो मुरैना और भिंड के हैं. पहले वीडियो में मुरैना के कैलारस में खाद मांग रहे किसानों पर लाठियां भांजी गयीं. दूसरा भिंड का है जिसमें राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया किसान को डांट रहे हैं-हट, मैं कलेक्टर से बात कर रहा हूं, तू राष्ट्रपति का है क्या
फसलों की बोवनी का समय है. किसान को अच्छे बीज और खाद पानी सब चाहिए. लेकिन उन्हें ये तो नहीं मिल रहा उसके बजाए लाठियां और दुत्कार मिल रही है. मुरैना का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खाद की किल्लत के कारण किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान इतने परेशान हैं कि उन्होंने सबलगढ़ तहसील के गल्ला मंडी परिसर में खाद छीनने की कोशिश की.
घंटों इंतजार के बाद लाठियां
दरअसल ये किसान खाद के लिए सुबह से लाइन में लगे थे. घंटों के इंतजार के बाद भी जब उन्हें खाद वितरण नहीं किया गया तो किसानों का सब्र जवाब दे गया है. उन्होंने खुद ही ट्रक में लदा खाद उठाना शुरू कर दिया. इससे अफरा तफरी मच गयी. हालात का अंदाजा प्रशासन को पहले से था. इसलिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था. मौके पर तैनात पुलिस ने किसानों को खदेड़ना शुरू कर दिया. उन पर लाठी भांजी गयीं. किसानों को वहां से बुरी तरह खदेड़कर ट्रक की रखवाली की गयी. इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही किया है.
किसान से मंत्री बोले- हट…..तू राष्ट्रपति है क्या
किसानों के अपमान का दूसरा मामला भिंड का है. यहां राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने किसान को दुत्कार दिया. मंत्री यहां मेगहांव के सड़ा गांव में एक भागवत कथा में शामिल होने आए थे. उनसे मिलने किसान भी पहुंच गए. एक किसान अपनी कोई परेशानी उनसे कहना चाहता था. उसने मंत्री से खाद दिलाने की गुहार लगाई थी किसान ने बोलना शुरू ही किया था कि भदौरिया झल्ला गए. वो बोले- हट दिखायी नहीं दे रहा है कलेक्टर से बात कर रहा हूं. तमीज नहीं है… तुम क्या राष्ट्रपति हो… हट… इसके बाद मंत्री मौके से रवाना हो गए.
हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि india News24 नहीं करता है
0 टिप्पणियाँ