MP News: SDM के घर में चोरों ने बोला धावा, चिट्ठी में लिखा-"जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: SDM के घर में चोरों ने बोला धावा, चिट्ठी में लिखा-"जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर




MP News: SDM के घर में चोरों ने बोला धावा, चिट्ठी में लिखा-"जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर



देवास में आए दिन चोर लोगों के घरों में हाथ साफ कर देते हैं. लेकिन इस बार बदमाशों ने शहर के सबसे पॉस इलाके सिविल लाइन क्षेत्र में धावा बोला है. जिले के सभी आला अधिकारी इसी इलाके में रहते हैं.

चोरों ने इस बार एसडीएम के घर को निशाना बनाया है. डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ के शासकीय मकान का ताला तोड़कर ना सिर्फ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी है. बल्कि बदमाश जाते-जाते डिप्टी कलेक्टर के नाम चिट्ठी भी लिख कर गए. इस चिट्ठी में बदमाशों ने लिखा “जब घर में पैसा नहीं रखते तो ताला क्यों लगाते हो कलेक्टर.”

यह चोर, खातेगांव के डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ के सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास में वारदात को अंजाम देने पहुंचे. जानकारी के मुताबिक पिछले दो हफ्तों से एसडीएम अपने देवास वाले घर पर नहीं गए. शनिवार को वह यहां पहुंचे. जब ताला खोल कर एसडीएम घर के अंदर पहुंचे तो वहां के हालात देख कर उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा है. सही से देखने पर पता चला कि घर में रखे कुछ पैसे और गहने गायब हैं. जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया.
बदमाशों ने छोड़ी चिट्ठी

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने एक चिट्ठी भी बरामद की है. इसमें चोर एसडीएम को नसीहत दे रहे हैं. इसी से इन बदमाशों की हिम्मत का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि पॉश इलाके में इस घटना के बाद से कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ