MP News: 700 किलोमीटर पैदल चलकर प्रधनमंत्री मोदी से मिलने पहुंचा भाजपा कार्यकर्ता, बना चर्चा का विषय

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: 700 किलोमीटर पैदल चलकर प्रधनमंत्री मोदी से मिलने पहुंचा भाजपा कार्यकर्ता, बना चर्चा का विषय



MP News: 700 किलोमीटर पैदल चलकर प्रधनमंत्री मोदी से मिलने पहुंचा भाजपा कार्यकर्ता, बना चर्चा का विषय


मध्य प्रदेश के सागर जिले से बीजेपी कार्यकर्ता छोटेलाल अहिरवार आज पीएम नरेंद्र मोदी  से मिलने पैदल दिल्ली पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने भी उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की.

दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान  ने इस मामले पर ट्वीट पर पीएम मोदी की खूब तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी के दिल में जन-जन के लिए बहुत ही प्यार है. देश का हर नागरिक उनके लिए बहुत प्रिय है.

 बता दें कि छोटेलाल अहिरवार बीजेपी के कमल वाला गमछा माथे से बांधकर और पार्टी का गमछा गले में पहनकर पीएम मोदी से मिले. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान छोटेलाल पीएम की बातों को गौर से सुनते नजर आए.

पीएम मोदी पूरे खुले दिल से बीजेपी कार्यकर्ता से मिले. इस दौरान पीएम ने उनसे पूछा कि उनसे मिलने के लिए उन्हें पैदल दिल्ली आने की क्या जरूरत थी. इसका जवाब देते हुए छोटेलाल ने कहा कि अगर वह पैदल नहीं आते तो शायद मिलना भी नहीं होता. मुलाकात के बाद छोटेलाल ने बताया कि पीएम ने उन्हें देखते ही गले से लगा लिया. छोटेलाल बीजेपी के झंडे वाली ड्र्स पहनकर पीएम से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने पीएम से देवरी क्षेत्र में कारखाना लगाने को लेकर मांग पत्र सौंपा. इस दौरान पीएम ने उन्हे गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया.

बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता छोटेलाल 20 दिनों में देवरी से दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने पीएम से मिलने के लिए 700 किमी पैदल यात्रा की. छोटेलाल पेशे से मजदूर हैं. जैसे ही केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को जानकारी मिली उन्होंने तुरंत उनके पीएम से मिलने की व्यवस्था की. छोटेलाल ने 22 सितंबर को देवरी से अपनी यात्रा शुरू की थी. 11 अक्टूबर को वह दिल्ली पहुंचे.

बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर कार्यकर्ता से मिलने पर पीएम मोदी की खूब तारीफ की है. प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि एक आम कार्यकर्ता और आम आदमी की कीमत वही करता है,जो उस ताकत और दर्द को समझता है. यह लोकतंत्र की ताकत के साथ ही पीएम मोदी का बड़पन है. जिन्होंने देवरी से पैदल दिल्ली पहुंचे छोटेलाल अहिरवार से भेंट की.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ