MP News: दुर्गा विसर्जन में जा रही भीड़ पर तेज रफ्तार कार ने 7 लोंगो को कुचला, 3 की हालत गंभीर
भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Durga Murti Visarjan) के जुलूस में तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई. इससे मौके पर भगदड़ मच गई और ड्राइवर तेज से गाड़ी को रिवर्स कर भाग गया.
इस दौरान 7 लोग कार की चपेट में आकर घायल हो गए. इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना का वीडयो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग कार ड्राइवर को पकड़ने के लिए दौड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार ड्राइवर तेजी से गाड़ी रिवर्स करता है और भाग निकलता है. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा शुरु कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हुआ है. ये घटना शहर के स्टेशन क्षेत्र बजरिया में शनिवार रात सवा 11 बजे की है. पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है.
तीन की हालत गंभीर:-
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस जब भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के सामने से गुजर रहा था, तब चांदबड़ की ओर से एक तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए जुलूस में घुस गई. इसके बाद ड्राइवर ने तेज रफ्तार में ही कार को रिवर्स किया और कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए. टीआई उमेश यादव ने बताया कि तीन युवक रोशन शाक्य, एस साहू और सुरेंद्र की स्थिति गंभीर है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
0 टिप्पणियाँ