मझौली के तिलवारी ग्राम पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
जिला न्यायालय से देवीलाल सोनिया, एवं क्षेत्रीय विधायक हुए शामिल
मझौली।
आजादी के 75 वे स्वाधीनता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने के उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा विधिक प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर जिले में आयोजित होने वाली विधिक जन जागरूकता शिविर के कड़ी में प्रधान न्यायधीश अमिताभ मिश्रा के मार्गदर्शन में मझौली उपखंड के ग्राम पंचायत तिलवारी में देवीलाल सोनिया जिला न्यायधीश सीधी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के सचिव के मुख्य अतिथि में आज 11 अक्टूबर दिन सोमवार को आयोजित की गई जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक धौनी कुंवर सिंह टेकाम, उपस्थित रहे वही कार्यक्रम में दशकुमार कुडोपा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली, नीरज कुमार ठाकुर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली, सुरेश अग्रवाल उपखंड अधिकारी मझौली, बीके पटेल तहसीलदार मझौली के साथ खंड स्तर के सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वादिनी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बारी बारी से लोकतांत्रिक के अधिकारों के बारे में समुचित जानकारी प्रदान करते हुए महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह, समाज में महिला का शोषण उपेक्षा शिक्षा के बारे में विशेष प्रकाश डालते हुए लोगों में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया गया वहीं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार मझौली बीके पटेल द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों सांप जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन खंड आजीविका मिशन प्रबंधक मझौली चंद्रकांत सिंह द्वारा सुनियोजित ढंग से किया गया कार्यक्रम स्थल पर विभागीय स्टॉल जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग,आजीविका मिशन, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आदि के द्वारा प्रोडक्ट दिखाकर लोगों को विधिवत योजनाओं की जानकारी दी गई कार्यक्रम में आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा स्वयं के निर्मित प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया गया वहीं महिला बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण दूर करने के लिए प्रमुख खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित किया गया। वही जल कौशल प्रशिक्षण संस्थान सीधी के द्वारा स्टॉल लगाकर स्वरोजगार के लिए महिलाओं प्रशिक्षित करने की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं महिला पुरुष क्षेत्रीय जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।
विधायक ने लगाई अधिकारियों को फटकार--कार्यक्रम के उद्बोधन उपरांत क्षेत्रीय विधायक अधिकारियों एवं क्षेत्रीय नेता, संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ स्टालों का निरीक्षण कर योजनाओं एवं प्राप्त आवेदनों के बारे में जानकारी दी गई जहां कुछ विभागों शिक्षा, कृषि, एवं स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा समुचित जानकारी ना देने एवं आवेदन प्राप्त ना होने के स्थित ने फटकार लगाते हुए कहा गया कि अभी संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा प्राप्त आवेदन पत्रों के 50% आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाए वहीं ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रभारी एई के हमेशा नदारद रहने पर फटकार लगाते हुए कहा गया है कि आप अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने का प्रयास करें लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो विशेष ध्यान रखा जाए। तथा जन कौशल प्रशिक्षण संस्थान सीधी के द्वारा महिलाओं बालिकाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किए जाने की जानकारी उपरांत विधायक द्वारा प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार के लिए पांच पांच हजार रुपए देने की घोषणा की गई।
0 टिप्पणियाँ