मड़वास पुलिस ने दो रेत माफियाओं को लिया हिरासत में , मामला किया पंजीबद्ध
सीधी ।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी कुसमी आर के शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मड़वास केदार परोहा एवं टीम द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करने पर आरोपी चालक सच्चिदानंद तथा देवीदीन यादव पर धारा 379 414 आईपीसी एवं 4 / 21 खान खनिज अधिनियम मामला पंजीबद्ध कर अवैध रेत परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर क्रमांक MP53 ए ए 6536 तथा टाटा 407 यूपी 64 टी 1309 को जप्त किया है।
*मामला विवरण*
आज दिनांक को चौकी प्रभारी मड़वास केदार परोहा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी मड़वास ने दल बल के साथ मुखबिर की सूचना पर बंधवा टोला पर पहुंच कर एक ट्रैक्टर क्रमांक MP53 ए ए 6536 तथा एक टाटा 407 क्रमांक यूपी 64 टी 1309 को जप्त करते हुए दोनों वाहनों के चालक सच्चिदानंद तथा देवीदीन यादव को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । थाना लाकर दोनों वाहन चालकों पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों वाहनों की विधिवत जब्ती की गई जिसकी विवेचना जारी है।
कार्यवाही में चौकी प्रभारी मड़वास केदार परोहा, सहायक उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह, आरक्षक सोनू यादव तथा आरक्षक संजय पटेल का विशेष योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ