सीधी: संजय गांधी स्मृति कॉलेज में अध्यनरत छात्रा का नहीं लगा सुराग,गोंड़वाना पार्टी अध्यक्ष ने बुलाई बैठक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: संजय गांधी स्मृति कॉलेज में अध्यनरत छात्रा का नहीं लगा सुराग,गोंड़वाना पार्टी अध्यक्ष ने बुलाई बैठक




सीधी: संजय गांधी स्मृति कॉलेज में अध्यनरत छात्रा का नहीं लगा सुराग,गोंड़वाना पार्टी अध्यक्ष ने बुलाई बैठक




 सीधी।
जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुसमी की निवासी रेवती सिंह मरावी गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष सीधी की पुत्री योगिता सिंह मरावी जो संजय गांधी स्मृति कॉलेज सीधी की एम.ए.फाइनल की छात्रा है बीते 5 अक्टूबर को कुसमी घर से सीधी कॉलेज में अध्यन करने के लिए निकली थी जो कहीं लापता बताई जा रही है।
पांच दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों को अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों द्वारा मीडिया को जानकारी देकर बताया गया कि   योगिता सिंह मराबी संजय गांधी स्मृति कॉलेज में 5 अक्टूबर को अध्ययन के लिये घर से जब गई थी तब उससे बात मोबाइल से हुयी थी पर उसके बाद वो सीधी से लापता हो गई है। जब परिजनों के पास योगिता का कई दिनों तक फोन नहीं आया तो परिजनों ने परेशान होकर सीधी में कॉलेज एवं हॉस्टल में पूछताछ की, जब किसी तरह की कोई सूचना जानकारी नहीं मिली तो परिजनों द्वारा थाना जमोडी में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। लेकिन लापता योगिता सिंह मरावी का पांच दिन बीत जाने के बाद कोई पता नहीं चल पाया है। 
मामले को लेकर गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं योगिता के पिता रेवती सिंह मरावी ने जिलावासियों से उनकी पुत्री योगिता मरावी के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर
9479987320, 9407874741, 9479384906 एवं जमोडी थाना या फिर स्थानीय प्रशासन को सूचित जरूर मदद करने की अपील भी की गई है।
    
♦️ *अध्यक्ष ने बुलाई बैठक*

गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष ने पुत्री योगिता सिंह मरावी जो सीधी से लापता है ज
इस विषय को लेकर गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी जिला सीधी की समाज के एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक आझ 11 अक्टूबर को 11 बजे जिला कार्यालय ऊंची हवेली  सीधी में बुलाई है जहां मामले में चर्चा की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ